प्रयागराज (ब्‍यरो)। सिटी में पटाखों के होलसेल व्यापारी कादिर बताते है कि इस बार पुराने पटाखों के साथ ही नए पटाखें लोगों के लिए ज्यादा आर्कषक बने हुए है। इसमें रॉकटेल और कॉकटेल अनार लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है। इसके साथ ही रंगोली पटाखा भी है। जिसकी कीमत 700 रुपए तक है। इसके अलावा राफेल और एके 47 राकेट भी खूब पसंद किया जा रहा है। जहां तक रौशनी वाले पटाखों की बात करें तो इस बार बिगशॉट, लेजर, फ्लाइंग डांसर, टविस्टर, वाट्सअप, गोल्डेन डक जैसे कई पटाखे लोगों के लिए आर्कषण का केन्द्र बने हुए। इनकी डिमांड भी इस बार सबसे ज्यादा है। हालांकि ये सभी पटाखे ग्रीन पटाखों की कैटेगरी में आते है। जिनको लेकर सबसे अधिक पसंद कर रहे है। एग्लोबंगाली ग्राउंड में पटाखों की दुकान चलाने वाले शेरअली बताते है कि इस बार क्रैकलिंग पाइप की डिमांड भी काफी अधिक है। जिसमें ब्रेक आउट पाइप और चकरी भी है। जो 30 से 40 सेकेंड तक रौशनी देती है। इसके अलावा पारम्परिक पटाखों की भी डिमांड है।

30 से 35 प्रतिशत बढ़ गए दाम
पटाखों के व्यापारियों ने बताया कि इस बार पटाखों के रेट पिछले सालों के मुकाबले थोड़े महंगे है। इनकी कीमत में 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई है। नए पटाखों के रेट भी महंगाई का असर दिख रहा है। क्योकि पटाखों के ट्रांसपोटेशन का खर्च पहले के मुकाबले काफी बढ़ गया है। ऐसे में इस बार पटाखों के रेट पिछले साल से बढ़े हुए है।

मार्केट में इस बार दीपावली पर कई तरह के नए पटाखें आए है। जो लोगों केलिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। लेकिन रेट की बात करें, तो पिछले साल से रेट अधिक है।
कादिर, होलसेल पटाखा व्यापारी
पटाखों में नए प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा रहती है। इस बार भी कॉकटेल और मॉकटेल दोनों पटाखों की डिमांड है। हालांकि रौशनी वाले पटाखों की अधिक डिमांड है।
शमशेर, होलसेल पटाखा व्यापारी