प्रयागराज ब्यूरो । दूधिया रोशनी से आज रात सलोरी के गंगेश्वरनाथ मंदिर से ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के आगे तक नहा उठेगा। करीब पांच किलो मीटर तक सड़क के दोनों ओर आकर्षक लाइटिंग की गई है। फिल्मी व भक्ति गीतों के धुन पर टिमटिमाते बल्व लोगों का मन मोह लेंगे। आसमान में तारों की तरह टिमटिमाते रंगबिरंगे बल्व देखने को मिलेगा। इसी आकर्षक लुक के बीच चांदी के हौदे में हांथी पर सवार होकर भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ सड़कों पर भ्रमण करेंगे। भगवान के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान रहेगा। इसी तरह रात भर यहां आस्था और भक्ति के बीच सड़कों पर भक्तजन टहलते हुए नजर आएंगे। यह तैयारी प्राचीन दधिकांदो मेला मेला कमेटी चांदपुरसलोरी द्वारा की गई है। दधिकांदो मेला एक के बाद एक कुल सात चौकियां निकाली जाएंगी। हालांकि पिछले वर्षों में यहां चौकियों की संख्या एक दर्जन के करीब हुआ करती थी। शुक्रवार को कमेटी के पदाधिकारी मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए देर रात तक इंतजाम में जुटे रहे।

पांच किमी होगा चौकी का रूट
पिछले वर्षों की तरह इस बार भी शनिवार को चांदपुर सलोरी का दधिकांदो मेला आयोजित होगा। चांदपुर सलोरी स्थित प्राचीन शिव मंदिर में श्रीकृष्ण व बलदाऊ की विधि विधान से पूजा अर्चन होगा। इसके बाद रात करीब नौ बजे इस मंदिर से दधिकांदो कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा चौकियां निकाली जाएंगी। भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ की चौकी का आकर्षक नजारा देखने लायक होगा। चांदी के हौदे में हाथी पर सवार भगवान की झांकी सलोरी के मुख्य मार्ग से होकर गोविंदपुर मार्ग तिराहा पहुंचेगा। यहां से रामचंद्रपुरम तिराहा से आगे बढ़ते हुए शुक्ला मार्केट से ईश्वर शरण आश्रम पुलिस चौकी मार्ग पर पहुंचेगी। चौकी यहां से आगे शुतुरखाना पहलवान बीर बाबा मंदिर, आईईआरटी चौराहा के पहले तिराहा से होते हुए यह चौकी बड़ा बघाड़ा सदियाबाद से चांदपुर एवं जेपी चौराहा पहुंचेगी। जेपी चौराहे से फिर प्राचीन शिव मंदिर सलोरी पहुंची कर यहां समाप्त होगी। कमेटी के पदाधिकारियों की मानें तो इसी के साथ चौकियों की शुरुआत होगी। फिर एक-एक करके कुल सात चौकियां निकाली जाएंगी। भगवान श्रीकृष्ण व बलदाऊ की चौकी पर सामाजिक और धार्मिक के साथ महंगाई, बाल विवाह, नशा मुक्त समाज आदि विषयों पर आधारित झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। करीब पांच किलो मीटर तक की सड़कें पूरी रात दूधिया रोशनी से नहा उठेगा। भगवान के जयकारों से पूरा क्षेत्र आज रात गुंजायमान रहेगा। मेला में बच्चों के लिए आकर्षक झूला और महिलाओं के लिए मीना बाजार भी होगा।

चप्पे-चप्पे पर तैनात होगी पुलिस
चांदपुर सलोरी के इस दधिकांदो मेला में सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। कमेटी अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस के साथ मेला कमेटी के पदाधिकारी व वायलेंटियर भी होंगे। कमेटी के वायलेंटियर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की हेल्प करेंगे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस भी तैनात होगी। चौकी निकलते वक्त महिला के साथ पुरुष पुलिस के जवान भी रास्ते भर चौकी व भीड़ पर नजर रखेंगे।


जुटेंगे कई जनपदों के पहलवान
प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि दोपहर दो बजे से गंगेश्वर नाथ मंदिर पर दंगल का आयोजन होगा। इस दंगल में प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, मीरजापुर सहित अन्य जनपदों के भी पहलवान प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि दधिकांदो मेला वाले दिन दंगल के आयोजन की यह परंपरा वर्षों पुरानी है। दंगल में विजेता प्रथम व द्वितीय एवं तीसरे पोजीशन के पहलवानों को पुरस्कृत किया जाता है। इस दंगल में पहलवानों के दांव पेंच दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होता है।

चांदपुर सलोरी में दधिकांदो मेला की शुरुआत करीब सौ साल पहले हुई थी। इस मेला के संस्थापक स्व। पं। भगवती प्रसाद शुक्ल ब्रम्हचारी जी महाराज हैं। तब से आज हर वर्ष दधिकांदो मेला का आयोजन होता आ रहा है। यह बात दीगर है कि कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य बदलते रहे हैं।
राकेश शुक्ल उर्फ कंचन
अध्यक्ष प्राचीन दधिकांदो मेला कमेटी चांदपुर सलोरी

इस ऐतिहासिक दधिकांदो मेला में आकर्षक रोशनी की सजावट कराई गई है। रोशनी से पूरा एरिया रात में नहा उठेगा। रात में इतनी जबरदस्त रंगबिरंगी रोशनी देखने को मिली कि मन प्रसन्न हो जाएगा। लाइटिंग का काम करीब पूरा हो गया है। मेला वाले दिन शनिवार को चार बजे तक जो काम बचा है वह भी पूरा कर लिया जाएगा।
संजू
जय मां शेरावाली रोशनी कमेटी ऊंटखाना सब्जी मण्डी


दधिकांदो मेला में रोशनी का कंपटीशन होता है। इसलिए लाइटिंग में कमेटी के द्वारा पूरी तरह से फोकस किया जाता है। जय मां शारदा रोशनी के पदाधिकारी इसके लिए महीने भर पहले से ही तैयारी करते हैं। मेला को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जा सके इसमें स्थानीय कुछ दुकानदारों व लोगों का भी सपोर्ट मिलता है।
सुनील यादव, अध्यक्ष जय मां शारदा रोशनी कमेटी