प्रयागराज (ब्यूरो)।महापौर की अध्यक्षता में बैठक दोपहर 12.15 बजे शुरू हुई। पार्षद मुकुंद तिवारी ने लखीमपुर खीरी में किसानों के साथ हुई घटना पर कहा कि इससे यूपी कलंकित हुआ है। भाजपा पार्षदों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्रवाई कर रहे हैं, सभी को भरोसा रखना चाहिए। तब हंगामा खत्म हुआ। उन्होंने छह महीने से नगर स्वास्थ्य अधिकारी न होने का मुद्दा भी उठाया। महापौर ने कहा कि नगर आयुक्त रवि रंजन द्वारा इसके लिए सीएमओ को चि_ी लिखी गई है। पार्षद जगमोहन गुप्ता ने बैरहना क्षेत्र में सीवर के कारण जलभराव होने, पार्षद शिव कुमार भारती ने जलनिकासी की व्यवस्था न होने से क्षेत्र में बदबू फैलने, पार्षद अकीलुर्रहमान ने जलनिकासी की व्यवस्था बगैर शहर के स्मार्ट न बनने का मुद्दा रखा।

पेड़ों की छंटाई पर मसला भी उठा

पार्षद अमरजीत ङ्क्षसह ने प्रीतमनगर दुर्गापूजा पार्क के आसपास पेड़ों की छंटाई कराने के लिए कहा। पार्षद रतन दीक्षित ने स्मार्ट सिटी के तहत सड़कों के काम के गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जलकल विभाग ने चार-पांच गुना तक जलकर बढ़ा दिया है। उन्होंने विरोध में काला कपड़ा भी दिखाया.बैठक शाम करीब पौने चार बजे समाप्त हुई।

इन प्रस्तावों को सदन ने दी मंजूरी

मुख्य मार्गों और गलियों में पांच दिनों में दुरुस्त कराई जाएं स्ट्रीट लाइटें। मंगलवार से पार्षदों को दी जाएं 10-10 स्ट्रीट लाइटें।

मुख्य मार्गों पर निगम और पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया पैङ्क्षचग का काम। दशहरे के पहले होगा पूरा।

जिन क्षेत्रों में गलियों से उठती हैं चौकियां, उन्हें बनवा दी जाएं।

दलेल लगाकर सड़कों और नालियों की कराई जाए सफाई। सिल्ट निकलते ही हटवाई जाए। सैनिटाइजेशन और दवा का छिड़काव कराया जाए।

मंदिरों और दशहरा रूटों पर भी सफाई एवं दवा का कराया जाए छिड़काव।

जलकल विभाग के जेई, एई और एक्सईएन पांच दिनों में ठीक कराएं लीकेज।

गंदे पानी की जांच कराकर तत्काल शुद्ध जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए। नलकूपों के रीबोर की कराई जाए व्यवस्था।

जहां कुंभ में बड़े नलकूप लगे हैं। उनमें बिजली के कनेक्शन तत्काल कराकर क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

सभी जोनों में सीमेंट, बालू और मजदूर की कराई जाए व्यवस्था।

बिलो टेंडर में कार्मों की गुणवत्ता की जांच की जाए। ठेकेदार से सामग्री का ब्योरा लिया जाए।