प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने कहा कि किसी भी निर्माण कार्य में गुणवत्ता से समझौता न किया जाए। सारे काम मानक के आधार पर पूरे किए जाएं। जीएम ने मानिकपुर जंक्शन पर लोको पायलट और गार्ड रनिंग रूम में मानक के अनुरूप सुविधा व्यवस्था देने के लिए कहा।

प्लेटफॉर्म पर भी पहुंचे जीएम
जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी बुधवार को प्रयागराज मानिकपुर रेल खंड पर निरीक्षण के लिए निकले। विशेष निरीक्षण ट्रेन पर सवार जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने रास्ते में रेलवे रूट का निरीक्षण किया। रास्ते में रेलवे रूट पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इसके बाद जीएम मानिकपुर जंक्शन पहुंचे। मानिकपुर जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन के तौर पर चयनित किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने मानिकपुर जंक्शन पर हो रहे निर्माण कार्य की जानकारी जीएम को दी। जीएम ने स्टेशन का दौरा किया। उन्होंने यात्री सुविधाओं का भी अवलोकन किया। इसके बाद जीएम लोकोपायलट और गार्ड रनिंग रूम का भी निरीक्षण करने पहुंचे। जीएम ने वहां पर उत्कृष्ट सुविधा देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य इंजीनियर एससी जैन, अपर मंडल रेल प्रबंधक नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रीकृष्ण शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।