प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस द्वारा गिरफ्तार पप्पू लाल साहू कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र स्थित असरावल कला निवासी स्व। मिट्ठू लाल साहू का बेटा है। शहर के धूमनगंज इलाके के पीपलगांव में वह ग्लोबल हॉस्पिटल खोल रखा था। पुलिस के मुताबिक यहीं पर वह रहा भी करता था। पुलिस के मुताबिक बम्हरौली निवासी प्रदीप पांडेय को डेंगू हुआ था। उन्हें झलवा पीपलगांव स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जांच में डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि प्लेटलेस 13 हजार आ गया है। आठ यूनिट प्लेटलेट्स चलाने की बात कही गई। इस बीच तीन यूनिट प्लेटलेट्स एसआरएन हॉस्पिटल से मंगाए गए थे। आरोप थे उसे चढ़ाने के बाद पांच यूनिट प्लेटलेट्स ग्लोबल हॉस्पिटल द्वारा रुपये लेकर मंगाए थे। उसमें से चार यूनिट प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद मरीज की हालत गंभीर हो गई थी। हालत बिगडऩे पर उसे हार्ट केयर हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिवार द्वारा ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉक्टर व मालिक पर गलत प्लेटलेट्स चलाने से मौत का आरोप लगाते हुए धूमनगंज पुलिस को तहरीर दी गई थी। इसी मामले में ग्लोबल हॉस्पिटल के मालिक पप्पू लाल साहू पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद से ही पप्पू भागा हुआ था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
प्लेटलेट्स चढ़ाने के बाद हुई मरीज की मौत के मामले में दर्ज कराए गए केस में ग्लोबल हॉस्पिटल के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही वह वांछित चल रहा था।
राजेश कुमार मौर्या, थाना प्रभारी धूमनगंज