चेकिंग में गए खुल्दाबाद इंस्पेक्टर स्थिति देख स्टेशन के पास बांटे मास्क व खाना

PRAYAGRAJ: मौत बनकर दुश्मनों की तरह टूट रहे कोरोना काल में हर किसी को एक दूसरे की जरूरत है। मदद किसी को बड़ी चाहिए तो किसी को छोटी। चेकिंग के दौरान बुधवार को कुछ गरीब लोग व बच्चे बगैर मास्क खुल्दाबाद पुलिस को नजर आए। पत्थर दिल कही जाने वाली पुलिस का दिल भी हालात देखकर पिघल गया। इंस्पेक्टर खुल्दाबाद दर्जनों की संख्या में मास्क और खाने के कुछ सामान मंगाए और उनमें बांटना शुरू कर दिए। वर्दी में इंसानियत भरा चोला देखने वालों में यह बात चर्चा का विषय बन गई।

खाने के पैसे नहीं कहां से लगाते मास्क

खुल्दाबाद इंस्पेक्टर हमराहियों के साथ इलाके में चेकिंग पर थे। वह स्टेशन के पास मास्क और सोशल डिस्टेंस का निरीक्षक कर रहे थे। इस बीच रोड किनारे तमाम लोग बगैर मास्क के बैठे हुए दिखाई दिए। वह पास गए तो मालूम चला कि उनके पास खाने के लिए भी रुपये नहीं हैं। वह मास्क कहां से और कैसे लगाएं। यह सुनते ही इंस्पेक्टर ने खुद करीब 120 मास्क बांटे। साथ ही भूखे लोगों को उतने ही पैकेट खाना भी बांटे। मास्क और खाने का पैकेट देते हुए उन्होंने कहा कि अब वे सभी मास्क लगाकर रखेंगे। यदि खराब हो जाय या फिर गायब हो जाय तो बेहिचक आते जाते रोककर वे उन्हें बता सकते हैं। दूसरे मास्क के प्रबंध किए जाएंगे।

हम तो मास्क की चेकिंग कर रहे थे। पहुंचने पर मास्क न लगाने की वजह मालूम चली। इसलिए उन्हें मास्क के साथ खाने का पैकेट भी दिया। हिदायत दी गई है कि आइंदा वह मास्क लगाकर ही दिखाई दें।

वीरेंद्र सिंह यादव

इंस्पेक्टर खुल्दाबाद