ट्रांजिट हॉस्टल में पानी की आपूर्ति बंद होने का मामला

जज के निर्देश पर भी व्यवस्था में नहीं हुई सुधार

PRATAPGARH ( 7 Dec, JNN): अपर जिला जज ने नगर पालिका के ईओ को तलब किया है। उनके निर्देश के बाद भी ट्रांटिल हॉस्टल में बंद पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब नगर पालिका के लोग एक न्यायिक अधिकारी का निर्देश नहीं माने तो वे जनता की कितनी सुनते होंगे।

हॉस्टल में रहते हैं कई अफसर

ट्रांजिट हॉस्टल में प्रशासनिक व न्यायिक अफसर रहते हैं। इस सरकारी आवासीय कॉलोनी की बदहाली सामान्य मोहल्लों जैसी ही है। बिजली, पानी सफाई की समस्या यहां भी है। हॉस्टल में कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इस बारे में हॉस्टल में रह रहे अपर जिला जज सुयश प्रकाश श्रीवास्तव ने इओ नगर पालिका के मोबाइल पर फोन करके अवगत कराया। इसके बाद भी ईओ ने मामले को संज्ञान में नहीं लिया।

आपूर्ति ठप होने से हो रही थी परेशानी

पानी की आपूर्ति न होने से सिविल जज समेत अन्य अफसरों को परेशानी हो रही थी। समस्या की उपेक्षा पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपर जिला जज ने सोमवार को ईओ को नोटिस जारी कर दी। इसमें कहा गया है कि ईओ कोर्ट में उपस्थित होकर यह बताएं कि किन कारणों से पानी की आपूर्ति नहीं की गई। साथ ही इस समस्या से अवगत कराने के बाद भी उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई। संतोषजनक जवाब न होने पर राजकीय कार्य में बाधा डालने का मामला मानते हुए विधिक कार्रवाई की जाएगी।