प्रयागराज (ब्यूरो)। गवर्नमेंट इंटर कालेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 व प्रवक्ता पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को लंबे विवाद और संघर्ष के बाद विभिन्न विषयों के चयनितों को अगस्त 2021 में नियुक्ति पत्र जारी हुआ था। उसके बाद कालेज अलाट होने के बाद चयनित शिक्षकों ने जॉब शुरू कर दी। लेकिन सैलरी के भुगतान की प्रक्रिया अभी तक अटकी हुई है। क्योकि शिक्षक भर्ती के चयनित विभिन्न विषयों के अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। जिसके कारण उनकी सैलरी का भुगतान अटका हुआ है। जिस देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक राजकीय डॉ। अंजना गोयल ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्धारित प्रारूप में चयनित शिक्षकों से शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया है। जिससे दीपावली के पहले उनकी सैलरी का भुगतान हो सके।
ढाई साल में पूरी हुई थी भर्ती
सूबे के राजकीय इंटर कालेजों में शिक्षक भर्ती के लिए लोक सेवा आयोग की ओर से लिखित परीक्षा कराकर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके अन्तर्गत 2018 में लिखित परीक्षा हुई। इस दौरान पेपर आउट होने का मामला सामने आया। जिसके बाद पूरे प्रक्रिया की जांच शुरू हो गई। जांच के दौरान तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजु कटियार की संलिप्तता जांच में जुटी एसटीएफ को मिली। जिसके बाद एसटीएफ ने लोक सेवा आयोग की तत्कालीन परीक्षा नियंत्रक अंजु कटियार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद हिंदी व सामाजिक विज्ञान समेत कुछ विषयों के रिजल्ट रूक गए। जिसको लेकर प्रतियोगियों ने लंबा संघर्ष किया। इसके बाद धीरे-धीरे इन विषयों के रिजल्ट जारी किए गए। जिसके बाद 12 अगस्त 2021 को रूके हुए विषयों के अभ्यर्थियों को रिजल्ट घोषित करते हुए स्कूलों का आवंटन करके नियुक्ति पत्र जारी हुए थे।
12 अगस्त 2021 को जिन अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र जारी हुए। उनके डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का कार्य पूरा नहीं हो सका। ऐसे में डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि वह शपथ पत्र लेकर सैलरी जारी करें।
डॉ। अंजना गोयल
अपर शिक्षा निदेशक, राजकीय