प्रयागराज (ब्यूरो)। नवाब युसुफ रोड पर लगे दिवाली मेला में डेकोरेशन की तमाम दुकाने लगी हैं। इनमें इस बार सजावट के सामानों की नई वैरायटी अवेलेबल है। अगर बंधनवार की बात की जाए तो मोतियों की लड़ी, कलरफुल लट्टू, सूखी लकडिय़ों से बने बंधनवार शहर के लोगों केलिए एकदम नई चीज होगी। इसी तरह फूल पत्ती पैटर्न को भी लोग पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि हर साल दिवाली पर लोग नई चीजें मांगते हैं। यही कारण है कि हम नए आइटम ढूंढकर लाए हैं।

झूमर ऐसे कि घर लाने का करे मन

इसी तरह मार्केट में झूमर कई वैरायटी के उपलब्ध हैं। इसमें ट्रेडिशनल और विदेशी पैटर्न के भी मिल जाएंगे। लक्ष्मी-गणेश की छाप वाले लैंप पोस्ट भी मार्केट में आए हैं। झूमर के रेट 160 से 400 और लतर 120 से 300 रुपए के बीच हैं। दिवाली पर लोग घर के मेन गेट पर लक्ष्मी की चरण पादुका लगाते हैं। इसकी भी कई वैरायटी मार्केट में उपलब्ध हैं। दुकानदारों का कहना है कि लोग चरण पादुका के साथ रंगोली भी लेकर जाते हैं। रंगोली का एक पैकेट दस रुपए का है।

भगवान का करिए मनमोहक श्रृंगार

घर की सजावट के साथ लक्ष्मी-गणेश और अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं का श्रृंगार भी कर सकते हैं। मार्केट में भगवान के कपड़े की हजारों वैरायटी अवेलेबल है। यह सिंगल और सेट में भी मिल जाएंगे। इनका रेट 20 से लेकर 250 रुपए तक है। इनको कोलकाता से मंगवाया गया है। इसी तरह से भगवान का आसन 10 से 260 रुपए का है। लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं में सूंड़ की दाई और बाई दोनों की मांग चल रही है। इन प्रतिमाओं को घड़े पर बनाने का नया ट्रेंड बाजार में आया है। भगवान गणेश की चूहे की सवारी को भी प्रतिमाओं में दर्शाया गया है। साथ ही भगवान शिव के परिवार और भगवान विष्णु की श्रीर सागर में माता लक्ष्मी के साथ मूर्ति भी आकर्षक और डिमांडिंग है।

वर्जन

दिवाली पर लोग अपने दरवाजों पर बंधनवार लगाना पसंद करते हैं। यह शुभ और बेहद आकर्षक होता है। इस बार कलरफुल लट्टू और मोतियों वाला बंधनवार मिल जाएगा। यह बिल्कुल नया है। सूखी लकडिय़ों से बना बंधनवार भी लोगों की पसंद बन रहा है।

आरिफ, दुकानदार

मार्केट में लोगों की पसंद का पूरा ध्यान रखा गया है। भगवान की सभी प्रकार की प्रतिमाएं उपलब्ध है। भगवार कुबेर की मूर्तियों ंकी बहुत डिमांड है और इनकी कीमत 200 से 650 रुपए के बीच है। शिव परिवार और लक्ष्मी व विष्णु जी की भी मूर्तियां हमारे पास हैं।

पप्पू साहू, दुकानदार

ऐसा पहली बार हुआ है कि दिवाली पर भव्य मेला लगाया गया है। इसके लिए काफी मेहनत की गई है। दुकानदारों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। कोशिश है कि एक ही जगह मार्केट में लोगों को दिवाली की पूजा और सजावट से जुड़े सभी आइटम आसानी से मिल जाएं।

रविशंकर द्विवेदी, टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य

कुल 125 दुकाने लगाई गई हैं और पटाखे छोड़कर सबकुछ यहां पर मिल जाएगा। दुकानदारों की समस्या का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोशिश है कि ग्राहकों को दिवाली पर सामान के लिए भटकना नही पड़ेगा।

अरविंद यादव, अध्यक्ष, दिवाली भव्य मेला नवाब युसुफ रोड

इस बार सजावट के आइटम पिछली बार के मुकाबले थोड़े महंगे हैं। भगवान के कपड़ों की बड़ी वैरायटी मिल जाएगी। इसकी बनावट और कारीगरी का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके साथ भगवान का आसन भी उपलब्ध है। लोग बड़े पसंद के साथ कपड़ों और आसन की खरीदारी करते हैं।

मनोज शेट्टी, दुकानदार