प्रयागराज (ब्‍यूरो)। विश्व योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को अंचल एरिया में योगा की क्लास लगी। तहसील, ब्लाक थाना, चौकी के अलावा पब्लिक प्लेस पर प्राइवेट संस्थाओं की ओर से योगा के सेशन आयोजित किये गये। आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़े रेलवे के अफसर कौशल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सांसों को शरीर के साथ जोडऩा योगा है। योगा सिर्फ एक दिन की प्रैक्टिस नहीं है। यह नियमित किया जाना चाहिए। योगा के लिए आप सिर्फ 20 मिनट का समय दीजिए फिर आपकी ही बॉडी आपको दिन में एक्स्ट्रा दो घंटे की एनर्जी से भर देगी। उन्होंने दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इम्प्लाईज को 20 मिनट तक योगा भी कराया।

बताया योग के बताए चमत्कारी लाभ
मेजा प्रतिनिधि के अनुसार बी-पैक्स तेंदुआ कलां के अध्यक्ष राहुल तिवारी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रोग्राम आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणा शामिल हुए। योग शिक्षक के रूप में उपस्थित जनसुनवाई फाउंडेशन के कमलेश प्रसाद मिश्र ने अनुलोम विलोम, भ्रामरी, सूर्य नमस्कार, रिचार्जिंग क्रियाहित कई प्रकार के योग को कराया और उसका शरीर पर पडऩे वाला प्रभाव बताया।

मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी है जरूरी
कोहड़ार/उरुवा प्रतिनिधि के अनुसार मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश सोनी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दस दिवसीय योग कार्यशाला का उद्घाटन किया। कहा कि योग सिर्फ हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी कार्यशैली होती जा रही है और आगे बढऩे की होड़ में हम सभी अपने आप पर ध्यान नहीं दे रहे हैं वह बहुत ही हानिकारक है। इसलिए सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वर्क-लाइफ संतुलन बनाकर चलें और खुद को स्वस्थ्य रखें। तभी वह अपने परिवार और देश के विकास में अहम योगदान दे पाएंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारीगण, अपराजिता महिला समाज की अध्यक्ष अनु सोनी, नीम के पदाधिकारीगण, क्रीड़ा-परिषद के सदस्यगण, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन मौजूद रहे। उधर, कोहडार मंडल के बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा जैन मंदिर में योग दिवस का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा ने की एवं चीफ गेस्ट के रूप में शिव दत्त पटेल उपस्थित रहे। अश्विनी जैन, राजीव दुबे, पवन तिवारी, शक्ति केंद्र संयोजक शिव शंकर मिश्रा, पवन तिवारी, राकेश सिंह, अरुण प्रताप सिंह, प्रदीप तिवारी, वेद मिश्रा, शशिकांत तिवारी, शरद तिवारी, हरी प्रताप मौर्य, महेंद्र पटेल, प्रधान रमेश प्रजापति, बल्ले जैन आदि ने प्रतिदिन योग करने का संकल्प लिया।

मऊआइमा प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय परिसर में योग प्रशिक्षक अजय यादव द्वारा योग कराया गया। जिसमें अधिशाषी अधिकारी प्रवीण प्रकाश, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर मुदित खत्री, स्वच्छ वार्ड प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, वार्ड सदस्यों एवं नगर पंचायत के भारत यादव, आशीष कपूर, रखशान आरिफ, कुल्लू,आदि की उपस्थिति में योग किया गया। करें योग रहे निरोग के नारे के साथ वंडर पार्क की साफ सफाई करायी गयी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

मांडा प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड अंतर्गत गांवों के पंचायत भवनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,थाना मांडा सहित अन्य कार्यालयों सहित विद्यालयों में योग दिवस मनाया गया। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मांडा थाना प्रभारी ने बताया कि योग करने से मन सहित तन निरोगी रहता है और अपने पूरे स्टाप के साथ योग किया।

भारतगंज प्रतिनिधि के अनुसार, नगर पंचायत भारतगंज कार्यालय परिसर में योगाभ्यास किया गया। जिसमे ट्रेनर संतोष कुमार मौर्य द्वारा योग कराया गया। जिसमे समस्त कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। जनता शिक्षा सदन इन्टर कालेज में प्रधानाचार्य जनार्दन प्रसाद पाण्डेय द्वारा योग कराया गया। जिसमे अध्यापकों के साथ छात्रों ने भी प्रतिभाग किया।

हर व्यक्ति के लिए योग जरूरी
सिरसा प्रतिनिधि के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिरसा मे लोगों ने योगाभ्यास किया। लोगों को योग गुरुजनों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। सिरसा नगर पंचायत स्थित लाला लक्ष्मी नारायण डिग्री कालेज में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया.योग गुरु ओमप्रकाश केशरी ने कालेज के शिक्षक, छात्र छात्राओं सहित स्थानीय लोगों को योग कराया। उन्होंने मौजूद लोगों से रोजाना पैंतालिस मिनट योग करने की सलाह दी। गुरु ने कहा की योग से ही शारीरिक एवं मानसिक विकास संभव है। गुरु ने दो दर्जन से अधिक योगाभ्यास कराकर लोगों को फायदे बताए। प्रधानाचार्य डॉ। महेन्द्र कुमार जयसवाल ने कहा की हर व्यक्ति के लिए योग जरूरी है। योग से मानव स्वास्थ्य एवं मन प्रसन्नचित रहेगा। इस मौके पर एस के पाण्डेय, विनीता गुप्ता, सत्यवीर सिंह, महेन्द्र कुमार, राकेश सोनकर, महेश बाबू, लवकुश गुप्ता, सत्येंद्र सिंह सहित कालेज के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।