कोरोना काल में सेशन लेट होने का फायदा उठा रहे हैं प्राइवेट इंस्टीट्यूट

दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के स्टिंग में कई संस्थानों ने किया दावा, दूसरे से परीक्षा दिलाकर दे देंगे सर्टिफिकेट

prakashmani.tripathi@inext.co.in

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बिना पढ़े डिग्री लेने वालों के खिलाफ नौकरी देने से पहले एफआईआर यूं ही नहीं करायी है। कैसे हुआ होगा यह? यह जानने के लिए दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट रिपोर्टर पड़ताल में जुट गया। तमाम उन इंस्टीट्यूशन तक पहुंचा जो प्रदेश के दूसरे जिलों में स्थित यूनिवर्सिटीज का सेंटर खोलकर डिग्री देने की बात करते हैं। स्टिंग के दौरान जो बातें छनकर सामने आयीं उसके मुताबिक प्राइवेट इंस्टीट्यूट कोरोना काल के चलते प्रवेश की डेट बढ़ाने को खेल करने का बेस बना चुके हैं। वह डिग्री के लिए सौदा करते हैं। फीस में ओरिजिनल के स्थान पर फेक व्यक्ति को परीक्षा में बैठाकर परीक्षा पास कराने का ठेका लेते हैं। दावा करते हैं कि जो डिग्री मिलेगी वह पूरी तरह से ओरिजिनल होगी। किसी भी स्तर पर चेक किये जाने पर इसे कोई फेक साबित नहीं कर सकेगा। कैसे होगा यह जानने के लिए रिपोर्टर खुद जरूरतमंद बन गया और पहुंचा गया इंस्टीट्यूट। वहां जो रिस्पांस मिला वह चौंकाने वाला रहा।

आयोग की तरफ से मुकदमे से मिला आइडिया

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से जनवरी महीने के दूसरे पखवारे में सिविल लाइंस थाने में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। संयोग अच्छा था कि इनका फ्रॉड जॉब ज्वाइन करने से पहले ही सामने आ गया। वह भी ऐसे कि उन्होंने आवेदन के समय जो डिग्री लगायी वह और ज्वाइन करने से पहले जो डिग्री लगायी, वह मिसमैच कर रही थी। अब पुलिस इसकी जड़ तक पहुंचने की कोशिश में लगी है कि डिग्री आखिर मिली किस प्रक्रिया के तहत होगी। इसी से आइडिया लेकर रिपोर्टर ने कम्प्यूटर दक्ष होने की डिग्री देने के लिए खुले इंस्टीट्यूशन को चेक करने का फैसला लिया। रिपोर्टर यूनिवर्सिटी के आसपास के एरिया में घूमा तो पता चला कि तमाम संस्थान खुले हुए हैं। यहां से थोड़ा पैसा और थोड़ा इंतजार खर्च करने पर सबकुछ पॉसिबल है।

कप्यूटर इंस्टीट्यूट ओनर से बातचीत के अंश

रिपोर्टर : पीजीडीसीए का सर्टिफिकेट बनवाना था?

कम्प्यूटर संस्थान संचालक : नहीं बनता है पीजीडीसीए का सर्टिफिकेट

रिपोर्टर: जॉब के लिए लगाना है कोई व्यवस्था बताइये।

कप्यूटर संस्थान संचालक: अब सब कुछ आनलाइन हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है। इतना कर सकता हूं कि इस साल के लिए आपका रजिस्ट्रेशन करा दूं। आप परीक्षा भले ही न दें आपको एग्जाम में पास करा दिया जाए।

रिपोर्टर: कैसे हो पाएगा यह?

कप्यूटर संस्थान संचालक: आपको रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल देनी होगी। पूरी प्रक्रिया रजिस्टर्ड कराएंगे। एडमिट कार्ड पर फोटो बदलकर पूरा काम होगा।

रिपोर्टर : मुझे अभी चाहिए, नेक्स्ट मंथ जरूरत है

कप्यूटर संस्थान संचालक : इतनी जल्दी में कोई बनाकर देगा तो फेक होगा और क्रास चेक में पकड़ में आ जाएगी

रिपोर्टर : अच्छा कितनी फीस है

संस्थान संचालक: 18000 रुपए

रिपार्टर : कब तक हो जाएगा

कप्यूटर संस्थान संचालक- अभी रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो मार्च में एग्जाम होना है। डेढ़ से दो महीने में रिजल्ट आएगा। फिर डिग्री मिल जाएगी

रिपोर्टर: किस यूनिवर्सिटी से होगा

संस्थान संचालक : हमारा यूपी और हिमांचल की कई यूनिवर्सिटीज से टाइअप है। कहीं से भी दिला देंगे। जल्दी है तो जहां पहले एग्जाम होने वाला होगा, वहां से दिला देंगे।

रिपोर्टर : कोई जुगाड़ नहीं हो सकता है

संस्थान संचालक : दिलाने को है, तो कई लोग देते हैं। पैसा पूरा लेते है, लेकिन फर्जी देते हैं।

रिपोर्टर : अरे प्राइवेट कम्पनी में लगाना है, वहां कौन चेक करवाता है

संस्थान संचालक : प्राइवेट कंपनी में लगवाना है, वहां पीजीडीसीए ही मांगा है

रिपोर्टर: जरूरी है, प्राइवेट में कौन जांच कराता है

संस्थान संचालक : देखता हूं, अगर कोई मिलता है, इसी नम्बर पर मैं कॉल करके बताऊंगा

अन्य कम्प्यूटर क्लासेस से बातचीत

रिपोर्टर - छोटे भाई को पीजीडीसीए सर्टिफिकेट दिलाना है

कम्प्यूटर संस्थान संचालक : अभी रजिस्ट्रेशन करा लीजिए, दिसंबर 2020 सत्र की परीक्षा में शामिल हो जाएंगे

रिपोर्टर: कहां से

संस्थान संचालक- मेरठ की प्राइवेट यूनिवर्सिटी है

संस्थान संचालक- कहां रहते है?

रिपोर्टर : मम्फोर्डगंज

संस्थान संचालक : 17 हजार फीस लगेगी। जनवरी 2020 से दिसंबर 2020 में आपका प्रवेश दिखाया जाएगा: हाईस्कूल, इंटर, और ग्रेजुएशन तीनों साल की मार्कशीट चाहिए होगी और आधार कार्ड चाहिए, दो फोटो

रिपोर्टर : हमें अभी चाहिए था

संस्थान संचालक: थोड़ा पहले बताए होते, तो पिछले दिनों पहले के बैच की परीक्षाएं हुई थी। जिनके रिजल्ट आने शुरु हो गए हैं

संस्थान संचालक : आगे परीक्षा सेमेस्टर में होगी, ये आखिरी है वार्षिक परीक्षा वाला, मार्च में परीक्षा प्रस्तावित है।