प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अष्टमी को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन की स्थिति जरूर रही लेकिन नवमी और दशमी को लेकर किसी को कोई संदेह नहीं था। शुक्रवार को जिले भर में नवरात्र की नवमी का पर्व मनाया गया। मंदिरों में इसके चलते सुबह से ही जबर्दस्त भीड़ रही। मंदिरों के साथ पंडालों में भी सामूहिक हवन आयोजित किया गया। इसमें लोग स्वेच्छा से शामिल हुए और हवन कुंड में आहूति दी। यह आयोजन अखाड़ों में भी हुआ और मंत्री नंदी के मनोकामनापूर्ति मंदिर में भी। घर घर लोगों ने कन्या पूजन किया उन्हें भोग खिलाया और यथाशक्ति दान देकर आर्शीवाद लिया।

प्रगति का आधार हैं
महानवमी पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ने अपने बहादुरगंज स्थित आवास पर सपरिवार देवी स्तुति एवं कन्या पूजन मां भगवती के शाश्वत स्वरूप की उपासना की। उन्होंने सपरिवार विधि विधान पूर्वक मां दुर्गा की स्तुति के साथ ही हवन और फिर कन्या पूजन किया। मंत्री नंदी और पूर्व महापौर ने पीतल के परात में लोटे के जल से कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे। उनके पैरों में रंग लगाया। माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत का तिलक लगाकर व चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और फिर अपने हाथों से भोजन परोस कर स्नेह पूर्वक भोजन कराया। मंत्री नंदी ने कहा कि बेटियां सुख, समृद्धि और प्रगति का आधार हैं। इनकी पूजा सर्वोत्तम पूजा है।

बाघंबरी मठ में भव्यता
शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर बाघंबरी मठ में सुबह महंत बलबीर गिरि महाराज ने देवी बागेश्वरी की पूजा की। इसके बाद देवी स्वरूप कन्याओं के पांव पखारते हुए पूजन किया। परंपरागत नवमी पूजन का अनुष्ठान उन्होंने अपने हाथों से किया। इसके बाद कन्याओं को भोजन कराने के पश्चात दक्षिणा और उपहार देकर उन्हें विदा किया।

कन्या पूजन प्रोग्राम हुआ
भारत विकास परिषद्, मंगलम् शाखा द्वारा शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर कालीबाड़ी मन्दिर में 51 बाल कन्याओं को रोली- टीका, उनका चरण वन्दन, पुष्पार्पण करने के उपरान्त भोजन थाली प्रदान की गई। निखिलेश जी श्रीवास्तव, अमित श्याम, शाखा संरक्षक नागेन्द्र सिंह, अध्यक्ष वीपी गुप्ता, जितेन्द्र कुमार, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अनामिका दीप बरनवाल तथा अन्यान्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

कन्याओं को बांटी चुनरी
मातृ स्नेह फाउंडेशन द्वारा संगम स्थित कुष्ठ बस्ती में कन्या पूजन किया गया। 60 कन्याओं को प्रसाद एवं चुनरी वितरण के साथ उनके चरण धूल करके रोली चंदन किया गया। दान दक्षिणा तथा खाने का पैकेट दिया गया। इसके साथ-साथ उन्हें उनके शिक्षा से संबंधित आवश्यकता की चीज वितरित की गई। फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं संरक्षक नागेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे समाज और परिवार की नीव बेटियां होती हैं। नागेंद्र सिंह के साथ फाउंडेशन के कार्यकर्ता, स्वयंसेवक एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मां दुर्गा की संधी पूजा संपन्न
बाई का बाग दुर्गा पूजा में शुभ मुहूर्त में संधी पूजा संपन्न कराई गई। इस वर्ष वर्ष अष्टमी तिथि से नवमी तिथि संचरण का विशेष समय 11.32 से 12.28 तक रहा। पूजा प्रांगण में महिलाओं ने दीपक जलाकर ढाक ध्वनि के साथ संधी पूजा का आगाज किया। अध्यक्ष प्रवीण चंद्र जैन, राजेश मलिक, अनु पांडे, लालू मित्तल, अदिति राय, झुमरू जैन, चंकी चटर्जी, अंबरीश जैन, हैप्पी चतुर्वेदी, अंकित सिंह, मुदित सिंह, शशांक मित्तल, सोमा चटर्जी, जय अग्रवाल, कविता मुखर्जी, रोहिणी चटर्जी रूमा लहरी, श्वेता मित्तल आदि उपस्थित रहे।