प्रयागराज ब्यूरो । स्टेट लेवल का आयोजन होना है। इसमें पार्ट करना और पदक जीतना खिलाडिय़ों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि इसका एडवांटेज उन्हें आगे की क्लासेज में प्रवेश से लेकर जॉब दिलाने तक में मददगार बनने वाला है। इसके बाद भी स्थिति यह है कि कई खेलों के लिए तो खिलाड़ी ही नहीं मिल रहे हैं। इस सच का सामाना हुआ शनिवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में जिला स्तरीय एथलेटिक्स ट्रालय के दौरान। 17 इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाली टीम का सेलेक्शन करने के लिए ट्रायल आयोजित हो रहा था और पहुंचे कुल 108 खिलाड़ी। बालक वर्ग में तो किसी तरह इज्जत बच गई। बालिका कैटेगिरी में कई इवेंट ऐसे थे जिसमें कोई एक खिलाड़ी नहीं मिला। इसके बाद भी जैसे तैसे ट्रायल का कोरम पूरा हुआ और टीम चयनित कर ली गयी।
एज ग्रुप की नहीं थी बाउंड्री लाइन
मदन मदन मोहन मालवीय स्टेडियम मे शनिवार को जिला स्तरीय एथलेटिक्स के ट्रायल के दौरान इस कैटेगिरी में आयोजित होने वाले 17 इवेंट के लिए खिलाडिय़ों को बुलाया गया था। ट्रायल से सेलेक्ट होने वाले खिलाडिय़ों को वाराणसी में आयोजित होने जा रही स्टेट लेवल एथलेटिक्स में पार्टिसिपेट करना है। इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए खिलाडिय़ों की कोई एज लिमिट फिक्स नहीं थी। इसके बाद भी बेहद कम संख्या में खिलाड़ी पहुंचे। बता दें कि वाराणसी में 23 और 24 सितंबर को होने वाली प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए कुल 36 खिलाडिय़ों की टीम जाएगी। 18 खिलाड़ी बालक वर्ग से और 18 खिलाड़ी बालिका वर्ग से सेलेक्ट किये जाने थे। एक टीम मैनेजर भी इन खिलाडिय़ों के साथ जाएगा।
खिलाडिय़ों के पार्टिसिपेशन का हाल
इवेंट बालक बालिका
डिस्कस थ्रो 04 05
हैमर थ्रो 02 04
शाटपुट 01 03
पोलवाल्ट 05 00
हाई जंप 01 00
लांग जंप 04 00
ट्रिपल जंप 02 00
जेवलिन थ्रो 05 02
(ट्रायल के लिए पहुंचे ज्यादातर खिलाडिय़ों ने 100, 200, 400 और 1500 मीटर रेस में पार्टिसिपेट किया। 110 मीटर हर्डल रेस मे भी खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया.)
जेवलिन थ्रो का ट्रायल देने के आए थे। ट्रायल की सूचना हमारे मित्र से मिली थी। जसरा के रहने वाले है। जसरा में कोई स्टेडियम नहीं है। इस वजह से ईश्वर दीन छेदी लाल स्कूल में प्रैक्टिसकरते है। यहां पर न तो कोई कोच है और न ही कोई खेल का सामान है।
गणेश शुक्ला
जेवलिन थ्रोअर
हैमर थ्रो का ट्रायल देने के लिए आए थे। पाणन गाँव के रहने वाले हैं। वहां पर प्रैक्टिस की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं थी तो मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अभ्यास करते है। रोजाना गाँव से स्टेडियम आते हैं। इसकी सूचना उन्हें कोच सतेंद्र सिंह से मिली थी।
सुयस तिवारी
हैमर थ्रोअर
100 मीटर रेस का ट्रायल देने के लिए आए थे। कोठा पार्चा के रहने वाले हैं। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में अभ्यास करते है। ट्रायल की सूचना उनके कोच देवी प्रसाद के द्वारा दी गई थी।
विशाल सिंह, धावक
मैं तो जी हरियाणा का रहने वाला हूं। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में पोलवाल्ट जंप की प्रैक्टिस करता हूं। इससे पहले पटियाला के एक स्टेडियम में प्रैक्टिस करता था। तीन वर्षो से मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में ट्रेनिंग ले रहे हैं। यहां कोच एवं उपकरण दोनों की समुचित व्यवस्था है।
कपिल चौहान
पोलवाल्ट जंपर
वाराणसी में होने जा रही स्टेट लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों के चयन के लिए आज ट्रायल का आयोजन किया गया था। हम तो खिलाडिय़ों के लिए अपना बेस्ट ही देते आए हैं। पूरी कोशिश होती है खिलाडिय़ों को इवेंट की समय से और प्रॉपर सूचना दी जाय।
देवी प्रसाद
कोच, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम