प्रयागराज (ब्यूरो)। अल्लापुर निवासी एक शख्स प्राइवेट नौकरी करता है। पुलिस के मुताबिक उसकी 15 वर्षीय बेटी निकट के स्कूल में हाईस्कूल की छात्रा है। सोहबतियाबाग की उसकी दो सहेलिया हैं। एक कक्षा नौवीं और दूसरी हाईस्कूल में हैं। बताया गया कि अल्लापुर की बालिका शुक्रवार शाम बगैर किसी को बताए घर से चली गई। उसकी तलाश में परेशान परिजन जार्जटाउन थाने में मामले की शिकायत किए। उसके परिजन थाने पर ही थे कि सोहबतियाबाग की दोनों बालिकाओं के गायब होने की शिकायत लेकर उनके परिजन भी थाने जा पहुंचे। एक दूसरे का सामना हुआ तो पता चला कि तीनों एक दूसरे की चचेरी बहनें हैं और एक साथ घर से भागी हैं। एक साथ तीन बालिकाओं के गायब होने की खबर सुन थाना प्रभारी हरकत में आ गए। पुलिस द्वारा तीनों की तलाश शुरू कर दी गई। मोबाइल नंबरों की जांच करते हुए कॉल डिटेल निकाली गई। एक ट्रेवल एजेंसी के पास तीनों की लोकेशन ट्रेस हुई। सीडीआर से मालूम चला कि एक लड़की ट्रेवल एजेंसी संचालक विजय दुबे से फोन पर बात की है। फोर्स के साथ थाना प्रभारी विजय से पूछताछ शुरू कर दिए। उसने पुलिस को बताया कि तीन लड़कियां सूरत जाने का टिकट बुक कराई थीं। वह तीनों बस से सूरत के लिए निकल भी चुकी हैं। जार्जटाउन थाना प्रभारी विजय से बस के परिचालक का मोबाइल नंबर लेकर बात किए। मालूम चला कि बस मध्य प्रदेश के धार जिले में पहुंची है। परिचालक को तीनों बालिकाओं से बगैर बात किए रास्ते में किसी भी थाने पर जाकर बात कराने का निर्देश दिए। परिचालक धार जिले के नौगवा थाने के प्रभारी से थाना प्रभारी जार्जटाउन की बात करा दिया। थाना प्रभारी द्वारा पूरी बात बताई गई तो नौगवां पुलिस तीनों को बस से उतार कर थाने पर बैठा ली। शाम को एक टीम तीनों बालिकाओं को लाने के लिए एमपी रवाना हुई। टीम के साथ बालिकाओं के परिवार से भी एक दो परिवार गए हैं।
गनीमत यह थी कि समय से सूचना मिल गई और बालिकाओं को ट्रेस कर लिया गया। माध्य प्रदेश से तीनों को लाने के लिए टीम भेजी गई है। आने के बाद पूछताछ की जाएगी कि वह एक साथ घर से क्यों भागी थीं।
बृजेश सिंह, थाना प्रभारी जार्जटाउन