फोन पर बहन से बात करने व छिपकर मिलने से नाराज भाई ने दिया वारदात को अंजाम

गिरफ्तार किए गए चार आरोपित कबूले गुनाह, बोले पिटाई बाद पानी में डुबाया

PRAYAGRAJ: पालीटेक्निक के छात्र आरव यादव उर्फ छोटू (21) को एक युवती से दिल लगाना काफी महंगा पड़ा। बात मालूम चली तो युवती के भाई ने उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। मुख्य आरोपित सहित चार की गिरफ्तारी के बाद यह राज सामने आया। पकड़ से बाहर एक आरोपित की तलाश में पुलिस देर रात तक जुटी रही। घटना हंडिया कोतवाली क्षेत्र के कुराकाठ गांव की है।

शनिवार को मिली थी बाइक

पालीटेक्निक छात्र आरव कुराकाठ गांव निवासी शिवशंकर यादव बेटा था। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे वह बाइक से सब्जी खरीदने के लिए निकला। देर रात तक घर नहीं लौटा तो परेशान परिजन मोबाइल पर कॉल किए जो स्विच आफ बता रहा था। इस पर सभी की चिंता और भी बढ़ गई। शनिवार सुबह उसकी बाइक गांव के बाहर तालाब किनारे खड़ी मिली थी। बाइक मिलते ही घर वाले अनहोनी की आशंका से ग्रसित हो गए। रविवार सुबह बगहा गांव में एक घर के बगल अरव की बॉडी पानी से भरे गड्ढे मिली। मालूम चलते ही ग्रामीण व घर वाले वहां जा पहुंचे। बॉडी को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोग हंडिया थाने जा पहुंचे। पिता शिवशंकर की तहरीर पर शुभम उर्फ नानबाबू, रोहित निवासी कुराकाठ, बबलू पुत्र दान बहादुर, राजा पुत्र तेज बहादुर निवासी बगहा के साथ ही गांव के एक और युवक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने शुभम, राजा, रोहित व बगहा गांव के एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बबलू गांव से भागा हुआ है।

इस तरह दिए थे वारदात को अंजाम

पुलिस के मुताबिक पूछताछ शुरू में पता चला कि बगहा के गिरफ्तार युवक ने बताया कि उसकी बहन और आरव में दोस्ती थी।

फोन पर बातचीत और दोनों चोरी-छिपे मिलते थे। इस बात की जानकारी उसे हो गई थी। वह आरव को कई दफा बाज आने की नसीहत दे चुका था।

बावजूद इसके अरव हरकत से बात नहीं आया। इस पर उसने गांव के ही दोस्त राजा, बबलू से बात करके कुराकाठ के शुभम व रोहित से दोस्ती कर ली।

शुभम की भी आरव से पुरानी खुन्नस थी, जिस पर उसे मारने की साजिश रची गई। शुक्रवार देर शाम आरव ने उसकी बहन को फोन कर घर से थोड़ी दूर मिलने के लिए बुलाया।

यह बात उसे पता चल गई और फिर उसने अपने साथियों को इसकी जानकारी दी। उसने शुभम, बबलू, रोहित व राजा को काम होने के बाद रुपये देने की भी बात कही।

जैसे ही आरव उसकी बहन से मिलने पहुंचा सभी ने उसे पकड़ लिया। उसकी पिटाई की और वहीं पानी से भरे गड्ढे में उसे डूबो-डूबो कर मार डाला।

उसकी बाइक कुछ दूर पर ले जाकर खड़ी कर दी और चुपचाप अपने-अपने घर चले गए।

उधर, आरव की बॉडी मिलने की खबर जब रक्षाबंधन पर्व के दिन घर पहुंची तो उसकी बहन मीनाक्षी, रेनू व सरिता के अरमान राख हो गए।

मां शिव देवी व भाई हरिशंकर भी फूट-फूट कर बिलखते रहे। रविवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद आरव के शव का अंतिम संस्कार लाक्षागृह घाट पर किया गया।

छात्र के चार कातिल गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सभी ने जुर्म को कबूल कर लिया है। उसकी हत्या आशनाई में की गई है।

बृजेश सिंह, इंस्पेक्टर हंडिया