चाचा को भेजा गया जेल, पिता की तलाश में जुटी पुलिस

पिता की गोली से जख्मी युवती की सुरक्षा में अब पुलिस लगा दी गई है। धूमनगंज के निजी अस्पताल में भर्ती युवती की सुरक्षा में दो महिला सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि उसे किसी तरह का खतरा न रहे। गोली मारने के आरोपित पिता की गिरफ्तारी न होने के कारण पुलिस ने यह कदम उठाया है। आशंका जताई जा रही है कि फरार पिता युवती को नुकसान पहुंचा सकता है, जिसे देखते हुए सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। उधर, गिरफ्तार चाचा को सोमवार शाम जेल भेज दिया गया।

परिवारवालों ने बना ली है दूरी

हालांकि इस घटना के बाद परिवार वालों ने भी युवती से दूरी बना ली है। इसको लेकर पुलिस की ¨चता बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस ही उसकी दवा, खाना व अन्य खर्चे उठा रही है। कहा जा रहा है कि अभी युवती का आपरेशन होगा, उसके बाद ही हालत में ज्यादा सुधार होगा। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि आरोपित पिता के कई रिश्तेदारों व अन्य स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन कोई खास सुराग नहीं मिल सका है। इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चार दिन पहले प्रेमी संग बेटी के भागने से नाराज पिता ने तमंचे से गोली मारी थी।