प्रयागराज (ब्यूरो)।पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव को उनके 95वें जन्मदिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्वर्गीय रामनरेश यादव स्मारक सेवा संस्थान के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर में अनाथालय के बच्चों को उपहार और भोजन वितरित किया गया।

पूर्व राज्यपाल की स्मृति में आयोजित गोष्ठी में संस्थान के महामंत्री हीरा लाल यादव ने कहा कि पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव का पूरा जीवन सादगी और उच्च विचार से ओतप्रोत था। वे समाजवादी चिंतक डा.राममनोहर लोहिया के समर्थक थे। यही कारण रहा कि आजीवन वह किसानों, गरीबों, और असहायों के लिए संघर्ष करते रहे। उच्च पदों पर आसीन रहने के बावजूद वह हमेशा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहे।

डीएवी कॉलेज के प्रबंधक पंकज जायसवाल ने कहा कि पूर्व राज्यपाल गरीबों के लिए मसीहा थे। अधिवक्ता कुंवर शेखर कुमार ने कहा कि रामनरेश यादव सच्चाई, सादगी और ईमानदारी के प्रतीक रहे। उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन हमेशा ईमानदारी से किया। इस मौके पर अधिवक्ता अंकित सिंह यादव, रवि प्रकाश, ईश्वरानंद, मोहनजी टंडन, अनुज यादव, प्रमोद त्यागी, सुप्रिया सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

पूर्व राज्यपाल को कांग्रेसियों ने याद किया

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव का 95वां जन्म दिवस कांग्रेसियों ने मनाया। जीरो रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर इक_ा हुए कांग्रेसियों ने पूर्व राज्यपाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, हसीब अहमद, जितेश मिश्रा, रईस अहमद, मनोज पासी, जीशान अहमद, सुनील यादव, लल्लूलाल यादव, एहतेशाम अहमद, भानुप्रकाश कुशवाहा, राजेंद्र पासी, दिनेश पासी, सिलवंत कुमार, तसव्वुर खान, कलीम अहमद, शहनवाज असलम आदि उपस्थित रहे।