- प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूल 31 मार्च तक रहेंगे बंद
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के अचानक से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में होली का अवकाश घोषित कर दिया गया। प्राइमरी से 8वीं तक के स्कूल 24 मार्च यानी बुधवार से 31 मार्च तक बंद रहेगे। जबकि माध्यमिक स्तर के स्कूलों में 25 मार्च से 31 मार्च तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। स्कूलों में बच्चों के साथ ही टीचर्स भी इस दौरान छुट्टी पर रहेंगे। जबकि पूर्व में प्राइमरी स्कूलों में होली पर्व के पहले वार्षिक परीक्षाओं के आयोजन का निर्देश महानिदेशक विजय किरण आनंद स्कूल शिक्षा की ओर से जारी किया गया था। स्कूलों में महानिदेशक की ओर से संशोधित अवकाश को लेकर मंगलवार नया आदेश जारी कर दिया गया।
प्रमोट किए जाएंगे सभी बच्चे
महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी निर्देश में 1 से 8वीं तक के बच्चों को बगैर वार्षिक परीक्षा के प्रमोट करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही 1 अप्रैल से नए सेशन की शुरुआत करने का आदेश दिया गया है। बच्चों को प्रमोट करने बाद अप्रैल के आखिरी सप्ताह में पिछली क्लासेस के आधार पर स्टूडेंट्स के पठन -पाठन एवं शिक्षण अधिगम स्तर का मूल्यांकन का आयोजन कराया जाएगा। जिसके लिए बाद में आदेश जारी होगा।
टीचर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थगित
प्राइमरी स्कूलों में होली का अवकाश घोषित करने के साथ ही टीचर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण भी स्थगित कर दिया गया। महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से पूर्व में प्राइमरी टीचर्स को आधारशिक्षा क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रिंटरिच मैटेरियल समृद्ध हस्तपुस्तिका एवं गणित किट पर आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कराने का निर्देश दिया गया था। लेकिन कोरोना महामारी को देखते हुए घोषित किए गए अवकाश के कारण टीचर्स के प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया गया है। बीआरसी पर टीचर्स का प्रशिक्षण के लिए बाद में आदेश जारी होगा।