- स्कूलों में मेन गेट पर ही लगा रखा है सेनेटाइजेशन टनल

- पूरी तरह सेनेटाइज होने के बाद ही स्टूडेंट्स का होता स्कूल में प्रवेश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बाद से बंद चल रहे स्कूल फिर से खुल गए। ऐसे में पैरेंट्स की टेंशन है कि बच्चों को स्कूल भेजना कितना सुरक्षित है। वहीं स्कूलों ने भी अपने स्टूडेंट्स को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सभी तैयारियां कर ली है। खासतौर पर स्कूलों ने अपने यहां स्टूडेंट्स को सेनेटाइज करने के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। जिससे स्कूल आने वाले स्टूडेंट्स पूरी तरह से सेनेटाइज होकर ही स्कूल में प्रवेश करें। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने स्कूलों में सेनेटाइज करने की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए सिटी के कई स्कूलों का भ्रमण किया। जहां स्कूलों में विशेष व्यवस्था किए जाने वाला दावा सही मिला।

क्लासरूम के सेनेटाइजेशन की है व्यवस्था

महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में मेन गेट से प्रवेश करते ही गेट पर लगे सेनेटाइजर टनल के अंदर से ही प्रवेश की व्यवस्था मिली। स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि स्टूडेंट्स के सेनेटाइज करने के साथ ही क्लासरूम, लाइब्रेरी, असेम्बली हॉल समेत पूरे स्कूल को नियमित सेनेटाइज करने की व्यवस्था स्कूलों की ओर से की गई है। प्रिंसिपल ने बताया कि कोरोना को देखते हुए नियमित रूप से स्कूल शुरू होने और स्कूल बंद करने के पहले सभी क्लासरूम, वॉशरूम समेत पूरे अनिवार्य रूप से स्कूल को सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है। जिससे किसी भी प्रकार का कोई संक्रमण न हो सके। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को भी असेंबली में कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए उन्हें कोविड नियमों की नियमित जानकारी देने की व्यवस्था की गई है। जिससे प्रोटोकाल को स्टूडेंट्स अपनी आदत में शामिल कर सके। इसके साथ ही दूसरे जरूरी कदम भी स्कूल की ओर से उठाए गए है। जिससे स्टूडेंट्स को संक्रमण से बचाया जा सके।

6 गज की दूरी पर बना है गोल घेरा

सेनेटाइजेशन के लिए टनल की व्यवस्था इलाहाबाद पब्लिक स्कूल में भी देखने को मिली। स्कूल के गेट पर ही 6 गज की दूरी पर गोला बनाया गया था। उस गोले में ही लोगों को सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए खड़े होने और एक-एक स्टूडेंट या व्यक्ति को टनल में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। इसकी मॉनिटरिंग के लिए गार्ड के साथ ही एक स्टाफ को भी लगाया गया है। जिससे नियमों का पालन कराया जा सके। इलाहाबाद पब्लिक स्कूल चौफटका की प्रिंसिपल अमिता मिश्रा ने बताया कि स्कूल के गेट के पहले से ही 6 गज की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है। जिससे स्कूल में प्रवेश करते समय स्टूडेंट्स के बीच सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन कराया जा सके। असेंबली के बाद क्लासरूम में प्रवेश के समय भी स्टूडेंट्स के हाथों को सेनेटाइज कराने की व्यवस्था स्कूल में देखने को मिली।

सेंट जोसफ में भी लगा है सेनेटाइजेशन टनल

सेंट जोसफ कालेज में प्रवेश के साथ ही सैनेटाइजेशन टनल स्वागत करता हुआ मिला। स्टूडेंट्स और स्टाफ मेंबर्स को अनिवार्य रूप से उसी टनल से प्रवेश के लिए निर्देश दिए गए है। साथ ही स्कूल को नियमित रूप से सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है। प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार ने बताया कि स्कूल में हैंडफ्री टैब भी लगाया गया है। जिससे स्टूडेंट्स को वाशरूम में टैब को छूना न पड़े। मंगलवार को पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग का आयोजन हुआ। जिसमें पैरेंट्स ने सभी व्यवस्था देखी और अच्छा रिस्पांस किया। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज स्टूडेंट्स को गेट पर ही सेनेटाइज करके प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

खेलगांव मे सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शुरू हुई क्लासेस -फोटो

खेलगांव पब्लिक स्कूल में मंगलवार से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ क्लासेस की शुरुआत हो गई। स्कूल के चेयरमैन डॉ। यूके मिश्रा ने स्टूडेंट्स को कोरोना काल में सतर्क रहने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। स्कूल के निदेशक डॉ। आरसी श्रीवास्तव ने स्टूडेंट्स व उनके पैरेंट्स के प्रति सकारात्मक पहलू के लिए धन्यवाद दिया।

- स्टूडेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल के मेन गेट पर ही टनल लगाया गया है। उससे ही प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

सुष्मिता कानूनगो, प्रिंसिपल, एमपीवीएम

- टनल में प्रवेश के दौरान एक बार में एक ही स्टूडेंट को प्रवेश की इजाजत है। इसके साथ ही असेंबली के बाद क्लास रूप में प्रवेश के पहले भी उनके हाथ सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है।

अमिता मिश्रा, प्रिंसिपल, एपीएस, चौफटका

- स्कूल में सेनेटाइजेशन टनल लगाने के साथ ही वाशरूम में भी हैंडफ्री टैब लगवाया गया है। जिससे उसे छूने की जरूरत न पड़े। क्लासरूम को नियमित सेनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है।

फादर थॉमस कुमार, प्रिंसिपल, सेंट जोसफ कालेज