प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि साफ व ईमानदार छवि वाले ठेकेदारों से ही कार्य करायें। मंत्री द्वारा जनपद में 50 लाख रूपये से अधिक की परियोजनाओं/योजनाओं की समीक्षा की गयी। यूपीसिडकों, आवास-विकास परिषद, सीएनडीएस, उप्र राज्य निर्माण निगम कौशाम्बी, सेतु निगम, यूपीआरएनएसएच, लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में पैसे की कमी से काम रूके हुए है, उनकी डिमांड तुरंत कर ली जाये साथ ही डिमांड की एक कॉपी मुझे भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। सभी कार्यदायी संस्थायें यह सुनिश्चित कर ले कि प्रदेश में रिवाइज्ड स्टीमेट की परम्परा बंद कर दे। जो परियोजनाएं शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है।

थर्ड पार्टी से जांच कराएं

पूरी हो चुकी परियोजनाओं को हैण्डओवर करने से पहले उसकी थर्ड पार्टी से जांच अवश्य करा ली जाये। बैठक में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कराये गये सीवरेज निर्माण कार्य में मानक व सीवरेज के फ्लों के सम्बंध में आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कमिश्नर को कमेटी गठित करते हुए इसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। संत निरंकारी भवन के पास बने ट्यूबबेल के लम्बे समय के बाद भी शुरू नही हो सका। अधिकारियों के द्वारा उन्हें बताया गया कि विद्युत का कनेक्शन न होने की वजह से अभी तक ट्यूबबेल शुरू नहीं हो पाया है। इस पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम से प्रकरण की जांच कर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

भू माफियाओं पर कार्रवाई से प्रसन्न

पुराने पुल के दोनों तरफ खराब रोड़ को ठीक कराने को मंत्री ने कहा। जनपद में भू-माफियाओं के विरूद्ध अवैध सम्पत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि जो प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना की अनदेखी कर रहे हैँ उनका लाइसेंस रद किया जाए। बोले तैयार हो चुके अमृत सरोवरों का उद्घाटन मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा ही कराया जाये। कमिश्नर व आईजी को निर्देशित किया कि अधिकारियों की जहां पर भी मूल तैनाती है, वे वहीं पर रात्रि निवास करेंगे, यह सुनिश्चित करायें। इस मौके पर मेयर अभिलाषा गुप्ता, जिला पंचायत अयक्ष डॉ। वीके सिंह, बारा विधायक वाचस्पति आदि उपस्थित रहे।