प्रयागराज ब्यूरो । आईआरसीटीसी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए पैकेज जारी किया है। यात्रियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ के साथ कार्तिक मुरुगन का भी भ्रमण कराया जाएगा। इस पैकेज में खास ये है कि आईआरसीटीसी ने बद्रीनाथ जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था पैकेज में शामिल की है। आईआरसीटीसी के पैकेज के मुताबिक यात्रियों को बद्रीनाथ, केदारनाथ के अलावा ऋषिकेश, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, जोशीमठ का भी भ्रमण कराया जाएगा।

ये मिलेगी सुविधा

भारत गौरव पयर्टक ट्रेन से होने वाली ये यात्रा बीस जून को शुरू होकर दो जुलाई को समाप्त होगी। यात्रियों को होटल में रुकने की व्यवस्था दी जाएगी, साथ ही एसी बसों से भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान आईआरसीटीसी के टूर मैनेजर साथ रहेंगे। पैकेज में स्टैण्डर्ड और डीलक्स दो श्रेणी रखी गई है। स्टैण्डर्ड श्रेणी का किराया 58946 रुपया और डीलक्स श्रेणी का किराया 62353 रुपया रखा गया है।

पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कराई जा सकती है।

भारत गौरव यात्रा के तहत इस बार यात्रियों के लिए बद्रीनाथ, केदारनाथ और मुरुगन के अलावा अन्य आसपास के प्रमुख स्थानों के दर्शन भ्रमण का पैकेज आईआरसीटीसी ने जारी किया है। भ्रमण के शौकीन लोग इस पैकेज का लाभ ले सकते हैं।

- अजीत सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, आईआरसीटीसी