प्रयागराज (ब्‍यूरो)। नब्बे दिन जाम झेलने के लिए तैयार हो जाइए। चंद्रलोक रोड तीन महीना के लिए बंद कर जाएगी। रेलवे चंद्रलोक रोड पर अंडर ब्रिज का मेनटेनेंस कराएगा। जिसके लिए रोड को ब्लॉक करने का निर्णय लिया गया है। हाल फिलहाल, यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन का प्लान बना लिया है। मगर एक रोड बंद होने से जाहिर है कि ट्रैफिक लोड अन्य रोड पर बढ़ेगा तो फिर जाम की समस्या से बच पाना मुश्किल हो जाएगा। मगर इससे राहत के आसार भी नहीं हैं।

अंडर ब्रिज का होगा मेनटेनेंस
चंद्रलोक सिनेमाहाल रोड से रामबाग फ्लाईओवर चौराहा तक जाने वाली रोड पर रेलवे का अंडरब्रिज है। यह अंडरब्रिज प्रयागराज नैनी रेलवे रूट पर है। इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 130 से 160 किलोमीटर की जानी है। जिसकी वजह से अंडर ब्रिज को मेनटेन किया जाना है। ऐसे में तीन महीना तक यहां पर काम होगा। रेलवे पंद्रह जुलाई से अंडरब्रिज रोड को ब्लॉक कर देगा। रेलवे ने अंडरब्रिज को मेनटेन करने के लिए नब्बे दिन का समय तय किया है।

जाम के झाम में फंस जाएगा आधा शहर
चंद्रलोक रोड पर जीरो रोड, लीडर रोड और बहादुरगंज रोड के ट्रैफिक का लोड रहता है। चंूंकि कोठापार्चा कपड़ों की मार्केट है। ऐसे में कोठापार्चा रोड सामान्य तौर पर जाम ही रहती है। जिससे बचने के लिए रामबाग से चौक, जानसेनगंज, मु_ीगंज, बहादुरगंज आने वाले या फिर लीडर रोड, जीरो रोड या बहादुरगंज रोड से रामबाग की तरफ जाने वाले लोग चंद्रलोक रोड का इस्तेमाल करते हैं। जब यह रोड बंद हो जाएगी तो फिर रामबाग की तरफ जाने के लिए कोठापार्चा रोड बचेगी या फिर लीडर रोड से अंडरब्रिज के नीचे से रामबाग फ्लाईओवर के नीचे से रामबाग पहुंचा जा सकेगा। इन दोनों ही स्थितियों में ट्रैफिक लोड बढ़ जाने पर जाम की समस्या गंभीर हो जाएगी।

यातायात विभाग ने बनाया प्लान
यातायात विभाग ने जाम की समस्या से निबटने के लिए प्लान तो बना लिया है। मगर प्लान कितना सक्सेस होगा, यह समय ही बताएगा। फिलहाल, यातायात विभाग ने कोठापार्चा रोड और रामबाग फ्लाईओवर रोड से ट्रैफिक निकालने का प्लान बनाया है। इसके अलावा लीडर रोड का ट्रैफिक जानसेनगंज चौराहा से होकर सिविल लाइंस की तरफ भेजने की योजना है।

जाम से परेशान होगा आधा शहर
चंद्रलोक रोड बंद हो जाने पर जाम की स्थिति में आधा शहर परेशान हो जाएगा। पुराने शहर में कीडगंज, मु_ीगंज, चौक, बहादुरगंज, बादशाही मंडी और जानसेनगंज कारोबारी एरिया है। यहां पर पहुंचने के लिए चालीस फीसदी लोग रामबाग फ्लाईओवर का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में चंद्रलोक रोड बंद होने से इन एरिया में पहुंचने के लिए लोगों को फ्लाईओवर से उतर कर लिंक रोड से रामबाग चौराहे पर आना होगा या फिर जीवन ज्योति हॉस्पिटल से होकर आगे कोठापार्चा रोड से जाना होगा। इन दोनों ही कंडीशन में जाम से भेंट हो जाना मामूली बात होगी, जबकि चंद्रलोक रोड चालू होने की स्थिति में भी रामबाग फ्लाईओवर चौराहा सुबह से शाम तक जाम से जूझता ही रहता है।

चंद्रलोक रोड बंद होने की सूचना मिली है। इस रोड के बंद होने की स्थिति में रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। जरुरत पडऩे पर अतिरिक्त फोर्स लगाई जाएगी। ताकि शहरियों को जाम की समस्या न हो।
अमित सिंह ट्रैफिक इंस्पेक्टर, यातायात