छह सितंबर को जिले में फिर से होगा मेगा वैकसीनेशन ड्राइव
लाभार्थियों को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन कर लगाई जाएगी कोरोना वैकसीन
जिले के 42 लाख टारगेट के सापेक्ष अभी तक 17.5 लाख लोगों का वैक्सीनशन किया जा चुका है। अभी भी पचास फीसदी वैकसीनेशन नही हो सका है। ऐसे में जल्द से जल्द शासन संभावित तीसरी लहर के पहले अधिकतर लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है। इसी क्रम में 6 सितंबर को जिले में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जारहा है। जिसमें लाभार्थियों का ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन वैक्सीन लगा दी जाएगी। जो लोग स्लॉट बुक नही करा पाए हैं वह इस दिन सेंटर पर जाकर अपनी वैक्सीन लगवा सकते हैं।
चौथी बार होगा मेगा वैक्सीनेशन
इस बार छह सितंबर को चौथी बार मेगा वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसमें एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है। यह अब तक सबसे अधिक टारगेट है। जिसकी तैयारी मंगलवार से शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि एक लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए चार सौ से अधिक टीमों का गठन किया जाना है। इसके पहले 90 हजार वैक्सीनेशन एक दिन में किय ागया था जिसमें 383 टीमों का गठन किया गया था।
बस एक आधार लेकर जाना होगा सेंटर
जानकारी के मुताबिक अभी तक वैक्सीनेशन की संख्या कम होने का अहम कारण कोविन पोर्टल रहा है। रजिस्ट्रेशन के दौरान स्लॉट बुक नही होने स लाखों लोग अभी भी वैक्सीन नही लगवा सके हैं। इस बात को जानने के बाद शासन लगातार मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव आयोजित कर रहा है। इसमें एक दिन में बिना स्लॉट बुक कराए आन स्पाट रजिस्ट्रेशन के जरिए वैकसीन लगाई जा रही है। इसका लाभ अब तक दो लाख से अधिक लोग ले चुके हैं। यह ड्राइव 18 से 44 साल के लाभार्थियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रही है। क्योंकि 45 साल से अधिक के लाभार्थियों के लिए स्लॉट बुक कराने का प्रावधान नही रखा गया है।
कल भी मिलेगा मौका
बता दें कि मीडिया बंधुओं को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज प्रेस क्लब में बुधवार को भी लगाई जाएगी। जिन लोगों को पहली डोज लग चुकी है वह आज दूसरी डोज क्लब में जाकर लगवा सकते हैं। यह जानकारी डॉ। शैलेष पांडेय ने दी है। उन्हें मीडिया वैक्सीनेशन का इंचार्ज बनाया गया है।
छह सितंबर को पुन: वैक्सीनेशन मेगा ड्राइव होने जा रही है। इस बार एक लाख से अधिक को वैकसीन लगनी है। इसकी तैयारी हमने मंगलवार से ही शुरू कर दी है। हमें शासन से 82 हजार वैक्सीन डोज मिल चुकी है।
तीरथ लाल, वैक्सीनेशन प्रभारी स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज