मई के पहले सप्ताह में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले युवाओं के लिए सीएमओ ने जारी किया आदेश

प्रयागराज- 18 से 44 साल के जिन लोगों ने मई के प्रथम सप्ताह में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी उन्हें दूसरी डोज का इंतजार नहीं करना होगा। उन्हें 29 मई से अगले एक सप्ताह के भीतर दूसरी डोज लगा दी जाएगी। यह आदेश सीएमओ ने जारी किया है। दरअसल एक मई से इस एजग्रुप का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। उस समय स्टाक में कोवैक्सीन मौजूद थी और यही इन लाभार्थियों को लगाई गई थी। कोवैक्सीन कीदूसरी डोज चूंकि 28 दिन में लगनी है इसलिए यह ड्राइव चलाई जा रही है। जिनको 8 मई के बाद कोविशील्ड लगी थी वह 84 दिन बाद ही दूसरी डोज लगवाएंगे। कोवैक्सीन वालों को दूसरी डोज पहले वाले टीककरण स्थल पर लगाई जानी है।

अब वर्क प्लेस पर टीकाकरण

इतना ही नहीं, सरकार ने विभिन्न वर्क प्लेस पर काम करने वालों के लिए ड्राइव शुरू कर दी है। इसके तहत लाभार्थियों को उनके कार्य स्थल पर ही कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। शुक्रवार को इंडियन आयल और एलआईसी में कुल 130 लोगों को डोज लगाई गई है। नवाबगंज में कुल 80 लोगों को वैकसीन की पहली डोज दी गई। इसके लिए विभिन्न वर्क प्लेसेज से लाभार्थियों की सूची मांगी जा रही है।

दस हजार से अधिक को लगी डोज

शुक्रवार को हुए टीकाकरण में कुल 10372 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इनमें से 10181 को पहली और 191 को दूसरी डोज दी गई है। अब तक जिले में 546997 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है और इनमें से 442703 को पहली डोज दी गई है। जिले में 89860 डोज अभी वैकसीन की स्टाक में है जिसमें से 12240 डोज को वैक्सीन की है।

कोवैक्सीन वालों को दूसरी डोज 28 दिन बाद लगाई जानी है। वहीं वर्क प्लेस वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। विभिन्न साइट पर लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी गई है।

डॉ। तीरथ लाल, डीआईओ प्रयागराज