प्रयागराज ब्यूरो । वर्तमान में आधार सबसे जरूरी डाक्यूमेंट बन चुका है। अभी तक मुलायम प्लास्टिक में उपलब्ध था। जो जल्दी खराब हो जाता था। ऐसे में लोगों को बार बार इसका प्रिंट निकलवाना पड़ता है। लेकिन, अब सरकार ने लोगों को नई सुविधा प्रदान कर दी है। लोग घर बैठे एक क्लिक पर पीवीसी आधार कार्ड घर मंगवा सकते हैं। यह कार्ड पालवाइनिल क्लोराइड का बना हुआ होगा और जल्दी खराब नही होगा। इसको कैरी करना आसान होगा।

लगेगा पचास रुपए शुल्क

इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए पचास रुपए बतौर शुल्क देना होगा। अन्यथा आधार केंद्र में जाकर इसके लिए आफलाइन अप्लाई करना होगा। आधार जारी करन वाली संस्था यूआईडीएआई यानी यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथारिटी आफ इंडिया की ओर से ऑनलाइन का आप्शन जारी किया गया है। पीवीसी आधार कार्ड एकदम डेबिट कार्ड की तरह होगा और इसे वालेट में आराम से ले जा सकते हैं। यह काफी मजबूत होता है और दबाव पडऩे पर फटने या खराब होने का डर नही रहता है। पुराने आधार कार्ड की तरह इसमें भी सभी प्रकार की जानकारी प्रिंट कर दी जाएगी।

इस तरह से होगा ऑनलाइन प्रासेस

- सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

- वेबसाइट खुलने के बाद आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी आप्शन पर क्लिक करना होगा।

- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भरकर उसे सबमिट करना होगा।

- इसके बाद आर्डर आधार पीवीसी कार्ड आप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करना होगा।

- अपने आधार से जुड़ी जानकारी को चेक करने के बाद नेक्स्ट आप्शन की ओर जाना होगा।

- इसके बाद पेमेंट आप्शन कर आपको क्लिक करना होगा।

- यहां पर क्रेडिट, डेबिट, नेट बैंकिंग और यूपीआई के विकल्प मौजूद हैं।

- जिस भी विकल्प से भेजना हो पचास रुपए का पेमेंट करने के बाद आधार पीवीसी का आर्डर कम्प्लीट हो जाएगा।

- यूआईडीएआई इस प्रॉसेस के होने के एक सप्ताह के भीतर आधार पीवीसी प्रिंट कर डाक विभाग के जरिए आपके पते पर पोस्ट कर देगा।

- स्पीड पोस्ट के जरिए आधार घर पर पहुंच जाएगा।

- इस केअलावा आधार केंद्र पर जाकर भी पीवीसी आधार बनवाया जा सकता है।