प्रयागराज ब्यूरो । पुलिस दावा, विजय ही था उस्मान, पहली गोली उसी ने दागी थी
उमेश पाल शूटआउट के बाद सोमवार की सुबह हुए दूसरे एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी उर्फ उस्मान की पत्नी सुहानी ने पुलिस की कहानी पर सवाल खड़े कर दिए है। सुहानी का कहना है कि उसका पति विजय चौधरी रात भर घर पर ही था। कहा कि एनकाउंटर के बाद पुलिस द्वारा बताया जा रहा 'उस्मानÓ नाम काल्पनिक है। पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाते हुए उसने कहा कि मुझे नहीं पता कि पुलिस ने उसे कहां से और कैसे पकड़ा? वह बार बार कहती रही कि पुलिस को मेरा और मेरे बच्चों का भी इनकाउंटर कर देना चाहिए।

24 को भी घर पर ही थी विजय
सुहानी ने कहा कि मेरे पति अपराधी नहीं थे। वह गाड़ी चलाते थे। सुहानी का कहना है कि 24 फरवरी (जिस दिन उमेश पाल की हत्या हुई थी) को भी वह पर ही थे। 25 फरवरी की सुबह वह सतना गए थे। सुहानी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके पति का फर्जी एनकाउंटर कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नानबाबू उर्फ विजय चौधरी ने गांव की ही सुहानी से 2020 में अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ मारा गया उस्मान का 25 फरवरी को सतना का कोई लोकेशन नहीं मिल रहा था। घटना के बाद से उस्मान की घूरपुर व कौंधियारा के बीच ही लोकेशन मिल रही थी। गांव में कोई उसे इस नाम से जानता नहीं था तो पुलिस भी गोल गोल घूमती रही।