प्रयागराज (ब्यूरो)। चौक स्थिति नेहरू काम्पलेक्स में बीते एक अप्रैल हुए अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक दुकानें पूरी तरह जल कर खाक हो गई थी, जिसमें 11 दुकानदार जिनका सबकुछ बर्बाद हो गया। सांसद व महापौर ने पीडि़त व्यापारियों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। किन्तु घटना के 12 दिन बीत के बाद भी पीडि़त व्यापारियों की सुध लेने वाला कोई नहीं, जिसे व्यापारियों गम के साथ ही नराजगी भी है। इसी संदर्भ में व्यापारियों नेताओं के प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को आयुक्त व एडिशनल कमिश्नर को ज्ञापन सौंप कर इस अग्निकांड से पीडि़त व्यापारियों को मुआवजा देने की मांग की।
परेशान हैं व्यापारी
जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष कादिर भाई कहा कि अग्निकांड में 11 व्यापारी बुरी तरह प्रभावित हुए थे। कुछ दुकानदार ऐसे भी जिनके अपनी दुकान की मरम्मत का पैसा नहीं बचा। व्यापारी आर्थिक के साथ ही मानसिक रूप से काफी परेशान है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लालू मित्तल ने कहा कि अग्निकांड से पीडि़त व्यापारियों को बैंकों से ब्याज रहित या कम ब्याज दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाये साथ ही पीडि़त व्यापारियों को तत्काल मुआवजा की मांग जिसे पीडि़त व्यापारी अपना जीवकोपार्जन पुन: शुरू कर सके। ज्ञापन देने वालों में मो कादिर, लालू मित्तल, नीरज जयसवाल महानगर अध्यक्ष, पवन श्रीवास्तव महानगर महामंत्री, अमित सिंह बबलू, बबलू सिंह, रमन जय हिंद, मुन्ना बच्चा आदि व्यापारी मौजूद रहे।