प्रयागराज ब्यूरो । डेंगू के सीजन में बीमारी का आउट ब्रेक रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग तमाम तरीके अपना रहा है। इसी के अंतर्गत एमएलएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलाजी लैब में निजी अस्पतालों के सर्विलांस सैंपल की निशुल्क जांच की जाएगी। जिससे पता लगाया जा सके कि आखिर बुखार के पीछे कौन सी बीमारी पनप रही है। गुरुवार को इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित वर्कशॉप में यह जानकारी दी गई। यह वर्कशॉप डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के इलाज के तरीकों को लेकर स्वास्थ्य विभाग और पाथ-सीएचआरआई संस्था के सहयोग से आयोजित कराई गई थी।

उठा सकते हैं सुविधा का लाभ

वर्कशॉप के दौरान डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डॉ। वरुण क्वात्रा ने बताया कि निजी अस्पतालों में अगर बुखार के कई मरीज एक ही एरिया से पहुंच रहे हैं तो वह इन मरीजों के सैंपल की सर्विलांस जांच करा सकते हैं। यह निशुल्क की जानी है। इससे पता चल जाएगा कि कई लोागों में फैलने वाला बुखार किस बीमारी का है। यह डेंगू, चिकनगुनिया, लेप्टो स्पाइरोसिस या स्क्रब टाइफस का तो नही है। अगर है तो उसका गाइड लाइन के अनुसार इलाज किया जाएगा। यह जानकारी इस वर्कशॉप में दी गई।

महाकुंभ में आगे आएं निजी अस्पताल

वर्कशॉप में पहुंचे डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि निजी अस्पतालों को महाकुंभ में सहभागिता निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान निजी अस्पतालों में्र श्रद्धालुओं के इलाज के लिए 25 फीसदी और स्नान पर्वों के दौरान 50 फीसदी बेड रिजर्व किए जाने चाहिए। प्रशासन की इस अपील पर एएमए के अध्यक्ष डॉ। कमल सिंह ने सहमति दी। डीएम ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को आयुष्मान कार्ड की दर पर इलाज मुहैया कराने के लिए अधिक से अधिक निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया जाना चाहिए। ताकि मरीजों को सस्ता इलाज मुहैया कराया जा सके।

एक लैब में उपलब्ध हैं चार जांच

सीएमओ डॉ। आशू पांडेय ने बताया कि अभी तक एमएलएन मेंडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलाजी लैब में केवल डेंगू की एलाइजा जांच मौजूद थी। लेकिन अब डेंगू के अलावा चिकन गुनिया, लेप्टो स्पाइरोसिस और स्क्रब टाइफस की जांच भी उपलब्ध कराई जा रही है। यह सभी एलाइजा जांच हैं और इनकी रिपोर्ट सरकार भी मान्य करती हैॅ उन्होंने कहाकि लोग अपने सैंपल की जांच डॉक्टर की सलाह से लैब में करा सकते हैं।

डेंगू ने बढ़ा दी अपनी स्पीड

इस सीजन में डेंगू के संक्रमण ने अपनी स्पीड बढ़ा दी है। शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 13 मरीज सामने आए हैं। जिनमें से चार फीमेल और 9 मेल मरीज हैं। यह मरीज शांतिपुरम, एसआरएन कैंपस, छोटा बघाड़ा, नैनी, एलनगंज, सिविल लाइंस, मुट्ठीगंज, जार्ज टाउन, ट्रांसपोर्ट नगर, पोलिस लाइन, अल्लापुर और मेजा में मिले हैं। जानकारी के मुताबिक जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 158 पहुंच चुकी है और इसमें से 122 मरीज शहरी एरिया के हैं। 9 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएमए की ओर से महाकुंभ के दौरान निजी अस्पतालों के भागीदारी पर अपनी सहमति जताई है। बताया गया कि मेेले के दौरान 25 और स्नान पर्वों पर 50 फीसदी बेड रिजर्व रखे जाएंगे। अधिक से अधिक संख्या में मरीजों को निम्न दर पर इलाज मुहैया कराने के लिए अधिक से अधिक अस्पतालों को आयुष्मान पैनल में शामिल कराने की मुहिम चल रही है।

डॉ। आशू पांडेय, सीएमओ प्रयागराज