प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधाकांत ओझा ने बार एसोसिएशन के पुस्तकालय हाल में हुई आमसभा की अध्यक्षता की। संचालन महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन ने किया। महासचिव ने कहा कि बाइलॉज में संशोधन के लिए प्रारूप समिति बनाई गई थी। इसमें पूर्व अध्यक्षों के साथ एल्डर्स कमेटी के सदस्य भी थे। प्रारूप समिति ने छह बिंदुओं पर बाइलाज में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे आमसभा में पेश किया गया। सदस्यों ने संशोधन के समर्थन और विरोध में तर्क रखे। फोटो आईडेंटीफिकेशन शुल्क बढ़ाए जाने पर तकरीबन सभी ने सहमति जताई। इसे 70 रुपये से बढ़ा कर पांच सौ रुपये किया जाना है। इसमें 430 रुपये अधिवक्ताओं के खाते में भेजे जाने की योजना है। बताया गया कि पीपीएफ एकाउंट खोला जाना जरूरी नहीं है। इस पैसे को बचत खाते में भी भेजा जाएगा। सदस्य अपनी इच्छानुसार विकल्प दे सकते हैं।

तीन घंटे तक चला मंथन

दोपहर एक बजे शुरू हुई आमसभा चार बजे तक चली। इस दौरान बार के पूर्व पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपनी बात रखी। कहा कि संशोधन प्रस्तावों को आमसभा में रखा जाना जरूरी था। इसमें चर्चा हुए बिना संशोधन करना सही नहीं है और यही नियम है। आम सहमति बनाया जाना जरूरी है। महासचिव ने कहा कि संशोधन के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मिले सदस्यों के सुझावों पर कार्यकारिणी की बैठक में विचार किया जाएगा। इसके बाद मतदान तिथि तय की जाएगी। पूर्व अध्यक्ष आईके चतुर्वेदी, पूर्व महासचिव एसी तिवारी, पूर्व महासचिव डॉ। सीपी उपाध्याय, पूर्व महासचिव अशोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अतुल कुमार पांडेय, विक्रांत पांडेय, पूर्व उपाध्यक्ष उदय शंकर तिवारी, संयुक्त सचिव अभिषेक चौहान, शशि प्रकाश सिंह, सुरेश चंद्र पांडेय, हरबंश सिंह, आरपी तिवारी, महेंद्र बहादुर सिंह, प्रदीप तिवारी, अभिषेक शुक्ला, आशुतोष पांडेय, तेजभान सिंह, धनंजय शुक्ल, रितेश श्रीवास्तव आदि ने अपनी बात रखी। हाल सदस्यों से भरा था।

फोटो आइडेंटीफिकेशन का पैसा जो सदस्यगण अपने पीपीएफ खाते में जमा करना चाहते हैं, वह अपना पीपीएफ एकाउंट नम्बर एवं जो सदस्य इसे सेविंग एकाउंट में ट्रांसफर कराना चाहते हैं वे सेविंग एकाउंट नंबर की पास-बुक की छायाप्रति काउण्टर नं। 9 पर उपलब्ध करायें। उपरोक्त के संबंध में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कोई बाध्यता नहीं है।

सत्यधीर सिंह जादौन महासचिव, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन