- रेत पर पैदल चलते समय धूप से बचाने के लिए समाज की बेटी के सिर पर डाल दिया अपना दुपट्टा
- प्रियंका के पल भर में अपना बनाने के अंदाज से निषाद समाज के लोगों में दिखी खुशी
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: बसवार में निषाद समाज के लोगों से मुलाकात के बाद जब प्रियंका टूटी नाव व घटना स्थल देखने के लिए निकली तो उनके साथ बड़ी संख्या में महिलाएं व निषाद समाज की बेटियां भी चल रही थी। भीषण धूप और रेत के बीच पैदल चलते चलते तेज धूप से हर किसी की हालत खराब थी। ऐसे में पब्लिक को प्रियंका का शानदार अंदाज देखने को मिला। जिसमें प्रियंका का स्नेह और पल भर में अनजान को भी अपना बना लेने की कला की झलक दिखी। प्रियंका ने साथ चल रही वंदना निषाद की बेटी माला के चेहरे पर पड़ रही धूप को देखा तो उन्होंने बिना देर किए अपना दुपट्टा उसके सिर पर डाल दिया।
बीए फस्ट इयर की छात्रा है माला
बातचीत के दौरान माला ने बताया कि वह इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बीए फस्ट इयर की छात्रा है। माला ने बताया कि साथ चलते समय उसके फेस जमी धूल को हटाने लगी। इस पर प्रियंका दीदी ने अपना दुपट्टा लेकर उसका फेस साफ कर दिया। इसके बाद उड़ रही धूल के गुबार को बचाने के लिए उन्होंने दुपट्टा ही माला के सिर पर रख दिया। माला के साथ उसकी दो बहने पूजा और वैष्णवी भी थी। माला ने बताया कि पूजा मेडिकल की तैयारी कर रही है। जबकि वैष्णवी ब्लूमिंग वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में 8वीं की छात्रा है।