प्रयागराज ब्यूरो । गर्मी शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। रविवार को करेली अरमान अपार्टमेंट के फस्ट फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट में गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुए गैस सिलेंडर की आवाज सुनकर अपार्टमेंट व आसपास के लोग दहशत में आ गए। देखते ही देखते फ्लैट में भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देखते हुए दहशतजदा अपार्टमेंट के लोग बाहर की ओर भागने लगे। लोगों के द्वारा इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड सिविल लाइंस को दी गई। खबर मिलते ही फायर टेंडर के साथ जवान मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मुख्य अग्नि शमन अधिकारी पहुंचे तो अपार्टमेंट में आग पड़ोस के फ्लैट में भी पहुंच चुकी थी। लोगों की लगी भीड़ आग बुझाने को लेकर परेशान थी। फायर ब्रिगेड की टीम के जवान फौरन टैंकर से पानी का फौव्वारा मारना शुरू किए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक फ्लैट में गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
शहर के करेली इलाके में हुई घटना
करेली स्थित अरमान अपार्टमेंट चार फ्लोर का है। इस अपार्टमेंट में चारों फ्लोर पर दर्जनों फ्लैट हैं। बताते हैं कि फस्ट फ्लोर पर मुख्तार का फ्लैट है। इस फ्लैट में वह परिवार के साथ रहते हैं। रविवार शाम करीब साढ़े छह बजे किचन में नाश्ता बन रहा था। इस बीच अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। तेज आवाज के साथ गैस सिलेंडर के फटने से पूरा परिवार दहशत में आ गया। गनीमत थी कि उस वक्त नाश्ता बना रही महिला किचन में मौजूद नहीं थी। अन्यथा की स्थिति उसकी नाम खतरे में आ सकती थी। गैस सिलेंडर से फ्लैट में लगी आग को देखकर परिवार चीखते चिल्लाते हुए बाहर की ओर भागने लगा। पड़ोस के फ्लैट में रहने वाले लोग भी दहशत में आ गए। सभी भागकर किसी तरह फ्लैट व अपार्टमेंट के बाहर नीचे आ गए। अपार्टमेंट में लगी आग और गैस सिलेंडर के धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। लोगों द्वारा इस घटना की जानकारी करेली पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों को दी गई। अपार्टमेंट में आग लगने की खबर मिलते ही मुख्य अग्नि शमन अधिकारी फायर ब्रिगेड के जवानों व फायर टेंडर संग मौके पर पहुंचे। पहुंचते ही फायर कर्मियों के द्वारा आग अपार्टमेंट में आग बुझाने का प्लान सेट किया गया। बमुश्किल पांच मिनट में आग बुझाने का काम शुरू हो गया। जवानों के द्वारा दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जवानों का कहना था कि यदि सूचना मिलने में थोड़ी और देर हो जाती तो आग बगल के दूसरे व तीसरे फ्लैट में भी फैल सकती थी। अपार्टमेंट में नहीं अग्नि सुरक्षा के प्रबंध अपार्टमेंट के फ्लैट में आग लगने की घटना हुई उस पूरे अपार्टमेंट अग्नि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। फायर ब्रिगेड की टीम से जुड़े जवान नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि इतने बड़े अपार्टमेंट में वाटर हौज व अन्य अग्निशमन यंत्र भी नहीं थे।
अपार्टमेंट के फ्लैट में गैस सिलेंडर के ब्लास्ट होने से आग लगी थी। पड़ोस के एक दूसरे फ्लैट तक आग पहुंच गई थी। गनीमत रही कि सूचना समय पर मिल गई और टीम पहुंच कर आग को बढऩे से रोक ली। करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद आग को बुझाया गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लगातार जागरूक किए जाने के बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे।
डॉ। आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी