प्रयागराज ब्यूरो । रातों रात करोड़ पति बनने की चाहत में भू-माफिया बाग से लेकर कृषि योग्य जमीन की भी प्लाटिंग कर दे रहे हैं। कई प्लाटर ऐसे हैं जो किसानों से सस्ते में जमीन खरीद कर लाखों में सौदा कर रहे हैं। जानकारी के अभाव में उनके द्वारा दिए गए सपनों को देखकर लोग जाल में फंस जा रहे हैं। पीडीए से बगैर अप्रूवल लिए तमाम प्लाटर लोगों को झांसा देकर जमीनें बेचने पर उतारू हैं। सोमवार को ऐसे ही एक बड़े प्लाट पर पीडीए ने कार्रवाई की। महगांव, साईं ग्रीन मलाक मोइनुद्दीनपुर उपरहार में चल रही अवैध प्लाङ्क्षटग पर जेसीबी चला दी गई। जमीन का कुल क्षेत्र फल 250 बीघा के आसपास बताया जा रहा है।
महंगांव में चली जेसीबी
अफसरों की मानें तो यह प्लाटिंग अजय कुमार निषाद, प्रमोद तिवारी, मोहम्मद सलीम, चंद्रशेखर ङ्क्षसह व उसके पार्टनरों के द्वारा की जा रही थी। इस प्लाटिंग का नक्शा पीडीए ने अप्रूव नहीं किया था। इस कार्रवाई की खबर के बाद जो लोग यहां प्लाट लिए थे उनकी नींद उड़ गई है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस कार्रवाई से पहले प्लाङ्क्षटग करने वालों को नोटिस दी थी। प्लाटिंग कर रहे लोगों पर पीडीए की नोटिस का कोई असर नहीं हुआ। यही वजह है कि सोमवार को टीम के साथ अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। अफसरों के मुताबिक वहां पर जगह-जगह जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी वह बाउंड्री करा रहे थे। खरीदे गए प्लाट किसके हैं यह बात पता नहीं चल सका है। फिलहाल पूरे प्लाट को पीडीए ने खाली करा दिया है। सवाल यह उठता है कि आखिर उनका क्या होगा जिन्हों ने यहां जमीन खरीद रखी थी। जमीन का धंधा करने वालों में इतनी कार्रवाई के बावजूद खौफ नहीं है। वह बेधड़क जहां मन आ रहा किसानों से जमीन खरीद कर प्लाटिंग शुरू कर दे रहे हैं। फिर वह खेत हो या खलिहान, उन्हें बस फर्क नहीं पड़ता।