प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर के नैनी एरिया में स्थित बसवार प्लांट में सोमवार को कूड़े का पहाड़ देखकर नगर निगम के अफसर दंग रह गए। बसवार स्थित सॉलिड वेस्ट प्लांट व लिगेसी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट के निरीक्षण में जबरदस्त खामियां सामने आई हैं। यह देखते हुए नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने एजेंसी के प्रतिनिधियों को कड़ी चेतावनी दी है। अविलंब कूड़े के पहाड़ को प्रोसेसिंग के जरिए समाप्त करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मौजूद नगर निगम के दूसरे अधिकारी भी सन्नाटे में रहे।

एजेंसियों की लापरवाही आई सामने
हरी भरी द्वारा संचालित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग का सबसे पहले निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त को एजेंसी के द्वारा बताया गया कि मौजूदा समय में ट्रामेल संख्या एक व दो पर ताजा कूड़े की प्री सॉर्टिंग, ट्रामेल संख्या तीन द्वारा सेमीफिनिश्ड मटेरियल प्रोसेसिंग एवं ट्रामेल संख्या पांच के द्वारा फिनिष्ड मटेरियल तैयार किया जा रहा है। प्लांट के चारों ओर कूड़े का पहाड़ देखकर नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया। खुर नगर आयुक्त ने सवाल उठाया कि यदि नियमित एजेंसी काम कर रही तो प्लांट पर कूड़े का पहाड़ क्यों लगा है? पर्यावरण अभियंता ने उन्हें बताया कि ट्रामेल संख्या तीन व चार पिछले काफी समय से बंद है। बंद इस ट्रामेल को लेकर एजेंसी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। सवालों में फंसे एजेंसी के जिम्मेदारों ने नगर आयुक्त को आश्वासन व भरोसे की घुट्टी पिला दी। एजेंसी की ओर से कहा गया कि सात दिनों में वह समस्या को दूर कर लेंगे। नगर आयुक्त ने कहा कि समस्या को तत्काल दुरुस्त किया जाय। पर्यावरण अभियंता ने नगर आयुक्त को बताया किए जेंसी द्वारा मशीन नंबर तीन के पीछे प्रस्तावित विंड्रो पैड पर एकत्रित आरडीएफ के सम्बंध में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। यह सुनते ही खफा हुए नगर आयुक्त को एजेंसी के जिम्मेदारों ने वादा किया कि आरडीएफ को एक माह के भीतर निस्तारित कर दिया जाएगा। बताया गया कि मटेयिल इकट्ठा करने के लिए प्लेस का चयन कर लिया गया है। दूसरी कंपनी इकोस्टन इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि तीन ट्रामेल के द्वारा प्रोसेसिंग कार्य चल रहा है। एक ट्रामेल क्राय किया गया है। मगर गुजरात में चक्रवाती तूफान के कारण डिलेवरी में दिक्कत हो रही है। जून के अंत तक ट्रामेल आने की संभावना बताई गई। इसी तरह अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया गया।