प्रयागराज ब्यूरो । करेली थाना क्षेत्र में स्थित मुन्ना मस्जिद के पास गांजा सप्लाई का चेन काम कर रहा है। शुक्रवार सुबह करेली पुलिस को मुखबिर से सटीक खबर मिली। बताया गया कि एक व्यक्ति गांजा लेकर यहां सप्लाई करने के इरादे से आया है। वह उस शख्स का इंतजार कर रहा जिसे उससे गांजा की खरीदारी करनी है। विश्वास पर उप निरीक्षक रवि कुमार कटियार व कांस्टेबल करन सिंह, मुकेश कुमार, यतेंद्र कुमार मौके पर जा पहुंचे। पुलिस को देखकर कर दुकान पर बैठा सप्लायर छिपने लगा। शक के आधार पर पकड़ कर पुलिस उसके बैग की तलाशी ली। बैग में एक किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में पुलिस को वह अपना नाम उमैश अहमद उर्फ दिलशान पुत्र नस्सन निवासी ऐनुद्दीनपुर थाना करेली बताया। पुलिस के मुताबिक उससे गांजा मंगाया कौन था? उस शख्स का नाम शातिर ने कबूल नहीं किया। कोर्ट में पेश करके सप्लायर को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस गश्त पर थी, इस बीच मुखबिर से मिली खबर पर विश्वास करके टीम मौके पर पहुंची। मुन्ना मस्जिद के पास गिरफ्तार किए गए सप्लायर को कोर्ट में पेश करके जेल भेजा गया।
रामाश्रय यादव, थाना प्रभारी करेली