जम्मू-कश्मीर और असम के कलाकारों ने सजाई अवलोकन तीरथराजु चलो रे की छठीं शाम

सांस्कृतिक उत्सव अवलोकन तीरथराजु चलो रे की छठी संध्या में शुक्रवार को कश्मीर के पुंछ जिले से और असम के गुवाहाटी से आए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब लुभाया। स्थानीय गायिकाओं के लोकगीतों और भजनों से छठवें दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

अबके बरस भेज भैया को बाबुल

सांस्कृतिक उत्सव के दौरान अवधि और भोजपुरी की फेमस सिंगर प्रियंका चौहान ने अपनी गीतों से जमकर तालियां बंटोरीं। उन्होंने गंगा तोरी लहर वरदानी सांग से अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर गांव से वाहिदा के नेतृत्व में आए लोक कलाकारों के दल ने अपने पहाड़ी नृत्य और लोक गीतों की प्रस्तुति दी। गुवाहाटी से आए कलाकारों ने बिहू डांस की प्रस्तुति दी।

राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का शुभारंभ

राज्य ललित कला अकादमी के अध्यक्ष सीताराम कश्यप ने विजयी भारत के स्केच में ओम बनाकर राष्ट्रीय चित्रकार शिविर का उद्घाटन किया। शिविर में कई प्रांतों के 19 वरिष्ठ चित्रकार हिस्सा ले रहे हैं। पांच दिवसीय शिविर में 14 फरवरी तक चित्रकार पेंटिंग बनाएंगे और अगले दो दिन उनकी प्रदर्शनी शिविर में लगाई जाएगी। प्रारंभ में संस्कार भारती की अध्यक्ष कल्पना सहाय ने चित्रकारों का स्वागत किया। अंत में शिविर संयोजक रवीन्द्र कुशवाहा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।