प्रयागराज ब्यूरो । आप के आसपास बाग बगीचों में घुमंतू परिवारों का डेरा है तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि घुमंतू परिवार की आड़ में खूंखार बदमाश बसर कर रहे हैं। थरवई में हुई खौफनाक घटना ऐसे ही किसी गैंग की हरकत पुलिस मान रही है। गुरुवार की भोर ऐसे ही एक गैंग से शंकरगढ़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। चेकिंग में गश्त कर रही पुलिस को देख बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली शातिर कृष्ण कुमार उर्फ अण्डू व कैलाश नाथ के पैर में जा धंसी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े। उनके गिरते ही पुलिस टीम दोनों को दबोच ली। दोनों के साथ रहे तीन गुर्गे भागने लगे। जवानों ने दौड़ाकर उन तीनों को भी पकड़ लिया। यह मुठभेड़ कपारी में हीरा फिलिंग स्टेशन व बीके ढाबा के बीच हाईवे पर हुई। पूछताछ में पुलिस को मालूम चला कि गिरफ्तार पांचों अभियुक्त शातिर अपराधी और घुमंतू परिवार से हैं। इनके पास से दो तमंचा, तीन खोखा, कारतूस, एक बेत, लोहे की सरिया, पेचकस व एक चाभी का गुच्छा भी बरामद हुआ है।
सभी पर दर्ज हैं आपराधिक केस
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों में गोली से घायल कृष्ण कुमार शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र स्थित इशापुर निवासी मंगल गिरि का बेटा है। घायल दूसरा बदमाश कैलाश नाथ पुत्र रामदीन भी उसी के गांव का है। दोनों अपने साथी ओम प्रकाश उप्रकाश उर्फ लौकी पुत्र फूल, मोती पुत्र सियाराम, मोहन लाल उर्फ सपेटा पुत्र छोटे लाल निवासी जिला व गांव उपरोक्त के साथ घूमंतू परिवारों की तरह जीवन बसर करते हैं। वह गांवों के आसपास बाग बगीचों में डेरा डाल कर रहे रहते हैं।
थरवई घटना के बाद पुलिस ने बढ़ा दी थी गश्त
मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। कुल पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, सभी पूछताछ की जा रही है। यह सभी परिवार संग घूमंतू जीवन व्यतीत करते हैं। दिन भर भीख मांगने के बहाने घरों की रेकी करते हैं। फिर रात में घटना को अंजाम देते हैं।
मनोज सिंह, थाना प्रभारी शंकरगढ़