आरएफआईडी टैग लगाने वालों के बीच शेयर किया जाता है आईडी पासवर्ड

आरएफआईडी टैग लगवाने वाले खुलेआम सिस्टम को चूना लगा रहे हैं। साथ ही व्यापारियों को भी लूटने में लगे हैं। वह यह काम आपसी मिलीभगत और स्मार्टनेस से करते हैं। इनके बीच सरकार से मिली यूनिक आईडी पासवर्ड का जमकर आदान प्रदान होता है। इसके बाद कमीशन की आड़ में एक से दूसरे जिले में आरएफआईडी टैग लगाने का काम शुरू हो जाता है।

कई महीनों से चल रहा गोरखधंधा

प्रयागराज में आरएफआईडी टैग लगाने के नाम पर लंबे समय से गोरखधंधा चल रहा है। सवाल यह उठता है कि जब दोनों वेंडर का लाइसेंस कैंसिल है तो फिर शहर में कैसे आरएफआईडी टैग लगाने का काम चल रहा है। सोर्सेज बताते हैं कि दूसरे जिले के वेंडर इनको अपना आईडी पासवर्ड शेयर करते हैं। जिसके दम पर यह लोग धड़ल्ले से आरएफआईडी लगाने का काम शुरू कर देते हैं। जबकि नियमानुसार यह गैरकानूनी है।

अनजान बना है यूपी डेस्को

इस लंबे खेल के पीछे केवल वेंडर दोषी नही है। जिम्मेदार विभाग भी उनका साथ दे रहे हैं। यूपी डेस्को फर्जी तरीके से आरएफआईडी टैग लगाने वालों पर वह न कार्रवाई कर रहे हैं और न ही किसी को आफिशियली आथराइज्ड कर रहे हैं। जिससे आईडी पासवर्ड की बंदर बांट पर रोक लगाई जा सके। सोर्सेज बताते हैं कि आईडी पासवर्ड के बंदर बांट की वजह से ही आरएफआईडी टैग का दाम कई गुना बढ़ जाता है।

फास्ट टैग लगवाइए, आरएफआईडी की जरूरत नहीं

सेल टैक्स के अधिकारियों का कहना है कि व्यापारियों को आरएफआईडी टैग की जगह फास्ट टैग लगवाना चाहिए। इससे उनका दोहरा काम हो जाएगा। उनका कहना है कि फास्ट टैग लगवाने के साथ उसकी सेल टैक्स विभाग की वेबसाइट पर मैपिंग करवा दिया जाए। इसके बाद आरएफआईडी की जरूरत नही पड़ेगी।

मत बनिए लूट का शिकार

अब तक जिले में 4631 वाहनों में आरएफआईडी टैग लगवाया जा चुका है। इनमें से कई वाहनों में दूसरे जिले के वेंडर का आईडी पासवर्ड लेकर टैग लगवाया गया है। जो कि सही नहीं है। एक्सप‌र्ट्स का कहना है कि इसकी जरूरत नही है। व्यापारी चाहें तो हाइवे पर जगह-जगह बने संटर्स में कही पर भी टैग लगवा सकते हैं।

व्यापारी खुद अवेयर हो जाएं। वह चाहे तो फस्टटैग लगवाकर उसकी मैपिंग करवा लें। इससे वह आरएफआईडी से बच जाएंगे। यह जो भी काम चल रहा है उसकी शिकायत यूपी डेस्को से की गई है। उनसे ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की अपील हुई है।

मिसेज मोनू त्रिपाठी

ज्वाइंट कमिश्नर सेल टैक्स प्रयागराज