प्रयागराज (ब्यूरो)। घटना उतरांव थाना क्षेत्र के घाटमपुर गांव की है। मृतक का नाम अनिल यादव (18) बताया गया है। उसकी बॉडी पर मिले निशान बता रहे थे कि उसे बेरहमी से पीटा गया है। मौत कन्फर्म करने के लिए उसका गला भी घोंट दिया गया था। हत्यारे रात के अंधेरे में बॉडी लेकर उसी के घर के पीछे प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और उसके पीछे बॉडी को ठिकाने लगाकर भाग निकले। सुबह लोग काम के लिए निकले तो बॉडी को देखकर सिहर उठे। बात मालूम चली तो जवानों के साथ अधिकारी भी पहुंच गए।
मां बाप का था इकलौता बेटा
मौत के घाट उतारा गया घाटमपुर गांव निवासी अनिल कुमार यादव मां बाप का इकलौता बेटा था। उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। अविवाहित अनिल मां के साथ अकेले घर पर रहता था। पिता वासुदेव यादव मुंबई में गाड़ी चलाता चलाता है। बताते हैं कि अनिल पास के एक ईंट भट्ठे पर काम किया करता था। गुरुवार की रात कुछ दोस्तों का उसके मोबाइल पर कॉल आई। इसके बाद वह घर से करीब एक किलोमीटर दूर बाबा ढाबा पर जा पहुंचा। वहां चार अन्य युवकों के साथ उसे कुछ लोगों के द्वारा ड्रिंक करते हुए देखा गया। माना जा रहा है कि ढाबे पर ड्रिंक की पार्टी साजिस के तहत दोस्तों ने ही दी रही होगी। देर रात तक ब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी मां व चाचा सहित परिवार के लोग तलाश में जुट गए। उसका कुछ पता नहीं चला मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था। इकलौते बेटे के लापता होने से उसकी मां बावरी सी हो गई थी। बॉडी मिलने के बाद पब्लिक ने नारा ग्रामीण घाटमपुर चौराहे के पास रोड पर बॉडी रखकर ट्रैफिक जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग कातिलों को फांसी और मुआवजे सहित तत्काल गिरफ्तारी की मांग करने लगे। युवक के चाचा की तहरीर पर गोलू मौर्य लालू, राम सिंह, रेहान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। कॉल डिटेल के लिए अनिल के मोबाइल को पुलिस भेज चुकी है। घटना का स्पष्ट कारण कोई कुछ नहीं बता पा रहा है।
जमीन तो नहीं बनी जान की दुश्मन
जिस ढाबे पर अनिल रात में दोस्तों के साथ ड्रिंक पार्टी करते हुए देखा गया था वह गांव के ही एक व्यक्ति का है। बताते हैं कि ढाबा संचालक द्वारा कुछ महीने पूर्व उसके पिता से रोड किनारे स्थित दस बिस्वा जमीन लिखाया था। इसके बाद भी अनिल के पिता की करीब दो बीघा जमीन रोड पर और है। चर्चा है कि ढाबा संचालक की नजर उसकी पूरी जमीन पर थी। परिवार का कहना है कि ढाबा संचालक ने कहा था कि वह पूरी जमीन लेकर ही रहेगा। ऐसे में परिवार के लोग उस ढाबा संचालक भीर शक जाहिर कर रहे हैं।
मामले में हर एंगल पर जांच की जा रही है। परिवार की तरह चार नामजद किए गए हैं। ढाबा वाले पर शक जाहिर किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिषेक अग्रवाल
एसपी गंगापार