प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी किया है। इसमें हाईस्कूल के लोकल टापर्स में टॉप टेन में 17 और इंटर में 14 परीक्षार्थी शामिल हैं। सबसे अहम कि इंटर की लिस्ट में शामिल सभी मेरिटोरियस गल्र्स हैं। इनमें एक भी ब्वॉय नही है। कहा जाए तो छात्रों के लिए सोचने का विषय है। जबकि हाईस्कूल की लोकल मेरिट लिस्ट में 17 नाम हैं और इसमें से 9 गल्र्स हैं। यहां भी उनका पलड़ा लगभग भारी है।
एक को भी नही मिला स्थान
बात करें स्टेट लेवल मेरिट लिस्ट की तो हाईस्कूल और इंटर मिलाकर प्रयागराज के पांच नाम ऐसे हैं जिनको इसमें स्थान मिला है। इनमें से दो हाईस्कूल और तीन इंटर की मेरिट लिस्ट में शामिल हैं। इसे इत्तेफाक कहते हैं कि यह सभी गल्र्स हैं। हाईस्कूल में आस्था सिंह और आस्था तिवारी हैं तो इंटर मीडिएट में अंशिका, आंचल और जिया मिश्रा शामिल हैं। हालांकि इसके पीछे कारण भी है। इस बार यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 4.40 प्रतिशत गल्र्स के उत्तीर्ण प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। गल्र्स के संस्थागत रिजल्ट में 4.39 फीसदी और व्यक्तिगत रिजल्ट में 3.79 फीसदी बढ़ोतरी इस बार हुई है। इसी का परिणाम है कि स्टेट से लेकर लोकल लिस्ट तक गल्र्स की भरमार है। प्रयागराज के ओवरआल रिजल्ट में गल्र्स ने ब्वॉयज से बाजी मारी है।