- ऑल इंडिया मूट कोर्ट कम्पटीशन का 9 से 11 अप्रैल तक होगा इविवि में होगा आयोजन

- देश के 48 यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की टीमें करेगी प्रतिभाग

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट में ऑल इंडिया मूट कोर्ट कम्पीटीशन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन 9 से 11 अप्रैल तक होगा। इसका उद्घाटन 9 अप्रैल को लॉ फैकेल्टी में होगा। जिसमें पूरे देश से कुल 48 टीमें प्रतिभाग करेंगी। इस बारे में जानकारी देते हुए डिपार्टमेंट के हेड व डीन प्रो। जय एस सिंह ने बताया कि मूट कोर्ट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लॉ के स्टूडेंट्स को कोर्ट के कार्यो की जानकारी कराना है। स्टूडेंट्स को काल्पनिक कोर्ट का निर्माण करना होगा।

रिट, काउंटर व रिसर्च की गंभीरता की मिलेगी जानकारी

- मूट कोर्ट के बारे में जानकारी देते हुए प्रो। जय एस सिंह ने बताया कि मूट कोर्ट का उद्देश्य किसी महत्वपूर्ण विषय पर रिट तैयार करना, उसका काउंटर तैयार करना और उस विषय पर गंभीरता से रिसर्च करना है।

- इसमें स्टूडेंट्स मिलकर एक टीम की तरह कार्य करते है। इसमें स्टूडेंट्स सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्णयों का गंभीरता से अध्ययन करते हैं।

- स्टूडेंट्स के सामने एक काल्पनिक कोर्ट होती है। स्टूडेंट्स उस कोर्ट के सामने तर्क प्रस्तुत करते है।

- इसमें सेमी फाइनल और फाइनल राउंड होता है।

- सेमी फाइनल राउंड में चार टीमें होती है। यह मूट कोर्ट का महत्वपूर्ण पक्ष होता है।

- सेमी फाइनल की विजेता टीमें फाइनल राउंड के लिए चुनी जाती है।

फाइनल राउंड में दो टीमें होती है। फाइनल राउंड की विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार दिया जाता है।

उप विजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार दिया जाता है। इसमें स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर भी पुरस्कार दिया जाता है।

इन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स कर रहे प्रतिभाग

मूट कोर्ट में केन्द्रीय यूनिवर्सिटी अलीगढ़, केन्द्रीय यूनिवर्सिटी जामिया मीलिया नई दिल्ली, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैदराबाद, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कटक, एमटी यूनिवर्सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला, शिबासिस यूनिवर्सिटी बॉम्बे, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटियाला, राजस्थान यूनिवर्सिटी जयपुर, नार्थ बंगाल यूनिवर्सिटी दार्जलिंग, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी कोचीन, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स प्रतिभाग करेंगे।