• प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि बुधवार से 12 से 14 साल के बच्चों के कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की गई थी। होली के पहले दो दिन चले टीकाकरण में कुल 119 लाभार्थियों को वैक्सीनेट किया गया। अभी तक केवल दो केंद्रों एसआरएन अस्पताल व बेली अस्पताल में टीका लगाया जा रहा था। लेकिन सोमवार से शहर के केंद्रों की संख्या बढ़ाकर दस की जा रही है। जिससे कि अधिक से अधिक बच्चों को टीके की पहली डोज लगाई जा सके। इसके अलावा ग्रामीण एरिया की सभी बीस सीएचसी में भी आज से टीकाकरण स्टार्ट किया जा रहाह । बता उें कि जिले में टीके की पहली डोज का लक्ष्य 2.52 लाख रखा गया है।

    जल्द ही पूरा हो जाएगा लक्ष्य

    जिले में 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण भी रफ्तार के साथ किया जा रहा है। अब तक 4.17 लाख लक्ष्य के सापेक्ष 3.92 लाख किशोरों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। जो कि 94 फीसदी है। जल्द ही यह लक्ष्य भी पूरा होने वाला है। वहीं दूसरी डोज का लक्ष्य 38 फीसदी हो गया है। बता दें कि किशोरों को को वैक्सीन लगाई जा रही है जिसकी दोनों डोज 28 दिन में लगाई जाती है। इसी तरह बच्चों को कार्बी वैक्स लगाई जाती है। इसकी दोनों डोज भी 28 दिन के भीतर दिया जाना है।

    डीएम ने किया अभियान का शुभारंभ

    दूसरी ओर रविवार से एक सप्ताह तक चलने वाले पोलियो ड्राप अभियान की शुभारंभ किया गया। इस दौरान डीएम संजय कुमार खत्री ने डफरिन अस्पताल पहुंंचकर वहां बच्चों को पेालियो की ड्राप पिलाई। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सीएमओ डॉ। नानक सरन और एसीएमओ डॉ। तीरथ लाल को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी निर्धारित आयु वाला बच्चा इस अभियान के अंतर्गत पिलाई जाने वाली दवा से वंचित न होने पाए। प्रत्येक बच्चे को पोलियो की ड्राप पिलाना सुनिश्चित किया जाए।

    सोमवार से बच्चों के टीकाकरण अभियान को शहर में दस केंद्रों पर चलाया जाएगा। गांव में सभी सीएचसी पर टीके की डोज लगाई जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए लाभार्थी अपना टीका लगवाना सुनिश्चित करें।

    डॉ। नानक सरन, सीएमओ, प्रयागराज