प्रयागराज (ब्यूरो)कैंट एरिया में गुरुवार की देर रात सप्लाई डिपो के सामने हुए हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई। मरने वालों में 20 वर्षीय श्रेयांश मिश्र व 21 साल का अनुराग शर्मा शामिल है। यह दोनों व्यापारी पुत्र परिवार के इकलौते चिराग थे। कार में कुल सात युवक सवार थे। इनमें रौनक और आशुतोष को गंभीर चोटें आई हैं। इन दोनों का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल चल रहा हैं। शेष तीन युवकों को मामूली चोटें आईं जिन्हें मरहम पट्टी के बाद डॉक्टर घर भेज दिए। हादसा उस वक्त हुआ जब सभी झलवा एनसीआर में आयोजित दोस्त की बारात में शामिल होकर किसी काम से सिविल लाइंस आ रहे थे। हादसे की खबर मिलते ही पहुंची कैंट पुलिस के द्वारा खबर युवकों के घर वालों को दी गई। जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। रात के सन्नाटे को चीरती हुई यह मातमी आवाज पड़ोसियों के कान तक पहुंची वे भी भागकर उनके घर पहुंच गए। सुबह शुक्रवार को दोनों की बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम बाद पुलिस बॉडी को परिजनों के सुपुर्द कर दी।

कैंट सप्लाई डिपो के पास हुई घटना
धूमनगंज एरिया स्थित राजरूपपुर निवासी ब्रम्हानन्द मिश्र महाराजा पेंट हाउस के प्रोपराइटर हैं। परिवार में उनकी बेटियों के बीच इकलौता पुत्र श्रेयांश बीकॉम का छात्र था। वह गुरुवार रात अपनी एक्सयूवी कार से झलवा एनसीआर निवासी दोस्त की शादी में गया था। बताते हैं कि घर से कार लेकर निकला तो शादी में जाने के लिए दोस्त अनुराग शर्मा पुत्र वेद प्रकाश शर्मा निवासी मीरापुर अतरसुइया को साथ लिया। अनुराग यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक चतुर्थ इयर का छात्र था। वह भी अपने परिवार में एक बहन का इकलौता भाई। दोनों वहां से निकले और साथी रौनक पुत्र राजू पाल निवासी चकिया खुल्दाबाद, आशुतोष केसरवानी निवासी चकिया व अंश केसरवानी तथा रजत प्रजापति एवं अभि कुमार सहित कुल छह और दोस्तों को कार में बैठा लिए। सभी कार से झलवा गए दोस्त की शादी अटेंड किए। बारात में फुल इंज्वाय करने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे सभी दोस्तों कार लेकर सिविल लाइंस की ओर ओर आ रहे थे। ब्रम्हानन्द मिश्र ने बताया कि चौफटका के आगे सप्लाई डिपो के सामने कार में अज्ञात वाहन टक्कर मार दी। हादसे के हादसे में उसके बेटे श्रेयांश मिश्र व अनुराग शर्मा को पुलिस के द्वारा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो युवकों का इलाज चल रहा है। अन्य सुरक्षित हैं।

परिवार में मातम , कैमरे खंगाल रही पुलिस
दोनों युवकों श्रेयांश मिश्र व अनुराग शर्मा की बॉडी पोस्टमार्टम बाद शुक्रवार को घर पहुंची तो परिवार के लोग चीख पड़े। राजरूपपुर में श्रेयांश की मां रितू व दोनों बहनों से अन्य लोग तो मीरापुर में अनुराग की मां माया और बहन बॉडी देखते ही चीख पड़ी। इकलौते बेटों की मौत पर दोनों परिवारों ही नहीं पूरे मोहल्ले में गम की लहर देखने को मिली। बताते चलें कि देर रात तक पुलिस उस अज्ञात गाड़ी की तलाश में जुटी रही जिसने कार में टक्कर मारा था। जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। हालांकि देर रात तक उस अज्ञात गाड़ी का पता नहीं चल सका। जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि कुछ लोगों ने बताया कि युवकों की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई थी। क्या सही है यह जांच के बाद ही क्लियर होगा।

पोस्टमार्टम बाद दोनों युवकों की बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। घायल दोनों युवक खतरे से बाहर बताए गए हैं। तहरीर में अज्ञात कार के द्वारा टक्कर मारने की बात कही गई है। केस दर्ज करके छानबीन की जा रही है।
रुकुम पाल सिंह, थाना प्रभारी कैंट