प्रयागराज ब्यूरो । आर्म रेसलिंग यूं तो भारत के युवाओं मे इतना ज्यादा लोकप्रिय नहीं है। मगर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस खेल में अपना हुनर दिखा रहे हैं। है। इन्हीं में से एक खिलाड़ी है अमर चौधरी। जो कि यूपी पुलिस मे कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। मुजफ्फरनगर इनका गृह जनपद है और गाजियाबाद में पोस्टेड हैं। ये यूपी पुलिस की ओर से आर्म रेसलिंग करते है। कई सारी प्रतियोगिताओं मे यूपी पुलिस को रिप्रेजेंट कर चुके है।

घर वालों का सर्पोट शुरू से मिला
ये किसान परिवार से आते हैं। इनके पिता खेती किसानी करते हैं। घर में अकेले होने की वजह से किसी प्रकार कोई दबाव नहीं था। घर वालों का इतना कहना था जो करना है वो करो बस नशे और गंदी आदतों से दूर रहो। घर वाले बराबर सर्पोट किया करते थे। घर वालों का कहना था कि कुछ ऐसा मत करना, जिससे घर वालों के मान सम्मान को हानि पहुंचे।
शौक बन गया पैशन
शुरूआती दौर में दोस्तों के साथ ऐसे शौकिया तौर पर पंजा लड़ाते थे। फिर एक दिन इन्होंने इंटरनेट पर पंजा लड़ाने के बारे में देखा। तब जा कर इन्हें मालूूम हुआ की पंजा लड़ाना महज एक शौक बल्कि यह एक खेल है। जिसे आर्म रेसलिंग कहते हैं। फिर इस खेल में इनकी दिलचस्पी धीरे-धीरे बढऩे लगी। यू ट्यूब पर इसके विडियो देख कर सीखते थे। फिर कुछ दिन बाद यह खेल पुलिस विभाग में आ गया। अब ये शौकिया खेल प्रोफेशन में बदल गया। अब ये पुलिस विभाग की ओर से आर्म रेसलिंग के प्लेयर हैं।
ड्यूटी और खेल दोनों साथ किया
अमर चौधरी का कहना है कि पुलिस की नौकरी और खेल दोनों को एक साथ मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि पुलिस की नौकरी करते हुए खेल की प्रैक्टिस करना संभव नहीं होता है। जिसके लिए टाइम मैनेज करना पड़ता है। रोज तीन से चार घंटे प्रैक्टिस करनी होती है। इसके लिए छुट्टी की जरूरत होती है। हमारी सफलता में हमारे अधिकारियों का अहम का योगदान रहा है।
जीत चुके हैं कई टूर्नामेंट
अमर चौधरी कई टूर्नामेंट में यूपी पुलिस को रिप्रजेंट कर चुके हैं। सिर्फ रिप्रजेंट ही नहीं कई सारे मेडल भी दिला चुके हैं। ये 90-100 किलो वाली वेट कटेगरी मे खेलते हैं। यूपी पुलिस स्तर पर तीन लगातार गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। इसके साथ साथ प्रदेश स्तर पर ओपन स्टेट चैम्पियनशिप में दो बार गोल्ड जीत चुके हैं। दो बार राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग किया है। पहला नेशनल हैदराबाद के गोचीवाली में 29 मई से 5 जून 2022 तक हुआ, जिसमें अमर ने अपना प्रदर्शन किया।

दूसरी राष्ट्रीय स्तर आर्म रेसलिंग चैम्पियनशिप मथुरा में हुई थी। यह प्रतियोगिता 1 जून से 5 जून तक चली थी।
सरकार इसको प्रमोट कर रही है
अमर चौधरी ने बताया कि आर्म रेसलिंग को प्रमोट करने के लिए भारत सरकार भी प्रयासरत है। इसकी पहल करते हुए आईपीएल के तर्ज पर पीपीएल की शुरूआत की। ताकि इसका प्रमोशन हो सके और ज्यादा से ज्यादा लोग इसको देखें। देखने से युवाओं मे इसकी लोकप्रियता बढ़ेगी। ज्यादा से ज्यादा लोग खेल के बारे में जानेंगे और अधिक से अधिक खिलाड़ी इस खेल से जुड़ेंगे।