करेली के सैदपुर में हुई घटना का
सीडीआर से राज ओपन होने की टूटी उम्मीद
रुपयों के लेनदेन और नशे में विवाद को अब कारण मानकर तफ्तीश में जुटी थाना पुलिस
PRAYAGRAJ: करेली के सैदपुर गांव में मारे गए राकेश पाल की हत्या का राज चौबीस घंटे बाद भी बरकरार है। मोबाइल के सीडीआर से बंधी उम्मीद भी टूट चुकी है। केस की जांच में जुटी पुलिस अब दो एंगल पर काम कर रही है। पुलिस के संदेह में कत्ल के पीछे दो कारण शामिल हैं। पहला उसका कातिलों से रुपयों को लेकर विवाद और दूसरा शराब के नशे में किसी बात पर झगड़ा। क्योंकि शनिवार की पूरी रात और रविवार को दिन भर हुई तफ्तीश में जमीन या प्रेम प्रसंग जैसी बातें नहीं आई हैं।
शनिवार को हुई थी घटना
राकेश पाल की हत्या शनिवार को खेत में हुई थी। बॉडी भी उसी खेत में ही पाई गई जहां वह कुछ लोगों के साथ बैठकर ड्रिंक किया था। अब खेत के आसपास मौजूद घरों में भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। ऐसे में कातिलों की पहचान पुलिस के लिए और भी मुश्किल हो गया है। मोबाइल के सीडीआर से कातिलों तक पहुंचने की उम्मीद पुलिस पाल रखी थी। रविवार शाम बताया गया कि यह उम्मीद भी टूट चुकी है। क्योंकि प्राप्त सीडीआर में करीब दर्जन भर ऐसे नंबर हैं जिससे उसकी लगातार बातें हुआ करती थीं। इसमें सबसे ज्यादा बातें उसकी नाते रिश्तेदारों व घर परिवार से हुई है। शेष कॉल उसके दोस्तों की बताई जा रही, जिनसे उसकी अक्सर बातें हुआ करती थीं। अब पुलिस के जांच की सुई इन्हीं दोस्तों पर जाकर टिक गई है।
कर्ज या फिर नशे में विवाद हो सकती है वजह
पुलिस की मानें तो अब तक की पड़ताल में कत्ल के राज की स्क्रिप्ट साफ नहीं हो सकी है। छानबीन में अभी तक आशनाई जैसी बातें भी सामने नहीं आई हैं। ऐसे में पुलिस का मानना यह है कि कत्ल के पीछे दो कारण हो सकते हैं। ज्यादातर संभावना यह कि वह साथ शराब पीने वालों से बगैर घर वालों के बताए कर्ज लिया रहा। इस कर्ज को दबाव बनाने के बावजूद वह रुपये वापस न कर रहा हो। दूसरी वजह जो समझ आ रही वह ये कि नशे में किसी बात को लेकर उसका साथ बैठे लोगों से विवाद हुआ और तैश में साथियों ने कत्ल को अंजाम दे डाला।
घटना की जांच अभी चल रही है.इतना जरूर है कि कत्ल के पीछे उसकी साथ में ड्रिंक करने वालों से विवाद हुआ रहा होगा। उसके कुछ दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी