प्रयागराज (ब्यूरो)। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ने डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर के ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। जहां पर उन्हें डायरेक्टर परिचालन और व्यवसाय विकास ने माल गाड़ी संचालन के लिए ओसीसी में उपयोग किए गए सभी सिस्टम की जानकारी दी। डायरेक्टर ने उन्हें वीडियो कॉल पर गाडिय़ों की लाइव स्ट्रीमिंग, हॉट एक्सल डिटेंशन सिस्टम, मशीन दृष्टि आधारित निरीक्षण सिस्टम, ओवरहेड उपकरणों को नियंत्रित करने की प्रणाली के बारे में बताया।

डायरेक्टर ने किया विंडो इंस्पेक्शन
डायरेक्टर इंफ्रा मुकुल सरन माथुर ने फ्रेट कारिडोर रूट पर प्रयागराज न्यू मनौरी से न्यू बोराकी तक करीब 599 किलोमीटर ट्रेन से विंडो इंस्पेक्शन किया। इसके बाद डायरेक्टर ने न्यू दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में डायरेक्टर मुकुल सरन माथुर ने न्यू दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से न्यू सोन नगर जंक्शन और न्यू सोननगर जंक्शन से प्रयागराज जंक्शन तक विंडो इंस्पेक्शन किया। इस दौरान डायरेक्टर ने साथ रहे अफसरों से रास्ते में पडऩे वाले सभी स्टेशनों के बारे में जानकारी ली। भविष्य में गाडिय़ों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रबंध निदेशक, डेडिकेटेड फ्रेट कारिडोर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और अन्य अफसरों से चर्चा की। डायरेक्टर ने न्यू कानपुर में चालक दल और ट्रेन प्रबंधकों के रेस्ट के लिए बनाए गए घरों का भी निरीक्षण किया। डायरेक्टर ने राष्ट्रीय रेल योजना 2030 द्वारा तैयार प्रोजेक्ट के तहत माल ढुलाई और वर्तमान में लेडिंग्स की क्षमता को बढ़ाने पर जोर दिया।