प्रयागराज ब्यूरो । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर में कई स्थानों पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में युवा ब्लड डोनेट करने के लिए आगे और इसका हिस्सा बने। उन्होंने संदेश दिया कि ब्लड के अभाव में किसी की जान नहीं जानी चाहिए.उदित कुमार ने 30 साल की उम्र में गुरुवार को 30वीं बार रक्तदान किया। इसमें 27 ब्लड डोनेशन और 3 एफरेसिस शामिल है। उदित बताते हैं कि उन्होंने 19 वर्ष की आयु से रक्तदान शुरू किया था। जब तक स्वस्थ हूँ लगातार रक्तदान करता रहूंगा। खून की कमी से किसी की जान नही जानी चाहिए। उदित कुमार, टैगोर पब्लिक स्कूल में केमेस्ट्री के लेक्चरर हैं और डॉ अनुराधा सिंह जी के सानिध्य में इलाहाबाद विश्विद्यालय से रसायन शास्त्र में शोध कर रहें है।

----------------

शहीदो की याद में रक्तदान

रक्तदान महादान को लेकर समाज में अलख जलाने वाले डॉक्टर राजीव मिश्रा ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ब्लड डोनेट किया। बता दें कि राजीव मणिपुर की राजधानी इंफाल को लेकर अब तक 23 राज्यों में रक्तदान और रक्तदान के प्रति जागरूकता का कार्य कर चुके हैं। 104 बार रक्तदान करने के अलावा वह 90 शिविर लगाकर सैकड़ो लोगों की जिंदगी बचाने का कार्य कर चुके हैं। इसके चलते डॉ राजीव को 11 नेशनल और इंटरनेशनल पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें गवर्नर, सीएम, डिप्टी सीएम, सांसद, हेल्थ मिनिस्टर, विधायक, स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तर प्रदेश, कमिश्नर, डीएम, एडी हेल्थ व कई सीएमओ सम्मानित कर चुके हैं। ब्लड डोनेशन के प्रति पब्लिक को अॅवेयर करने के लिए वह एक पुस्तक भी लिख चुके हैं।