प्राइवेट अस्पतालों में भी हो सकेगा टीकाकरण, गवर्नमेंट ने तय किया रेट
सरकारी अस्पतालों में ही मिलेगी फ्री वैक्सीनेशन की फेसेलिटी, नई गाइड लाइन जारी
प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीन लगवाने का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन की नई गाइड लाइन जारी करके इस पर स्थिति स्पष्ट कर दी है। मंगलवार को केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में तय हुआ कि फ्री वैक्सीनेशन की फेसेलिटी केवल सरकारी हॉस्पिटल्स में मिलेगी। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी वैक्सीन लगवाने की सुविधा रहेगी लेकिन इसका पेमेंट करना होगा। गवर्नमेंट की तरफ से इसका रेट भी पर डोज तय कर दिया गया है। वैक्सीनेशन के लिए उन प्राइवेट हॉस्पिटल्स को प्रॉयोरिटी दी जाएगी जो आयुष्मान योजना के तहत पहले से पैनल लिस्ट में शामिल किये गये हैं।
शिफ्ट किये जाएंगे लाभार्थी
बता दें कि तीसरे फेज का टीकाकरण चार और पांच मार्च को होना है। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स को दूसरी डोज लगाई जानी है। इस टीकाकरण के लिए प्राइवेट और सरकारी दोनों में साइट बनाई गई थीं। मंगलवार को नई गाइड लाइन जारी होने के बाद अब प्राइवेट हॉस्पिटल्स की साइट में रखे गए लाभार्थियों को तत्काल सरकारी हॉस्पिटल्स में शिफ्ट किया जा रहा है।
150 की खरीदेंगे, 250 में लगाएंगे
यह भी बता दें कि उन प्राइवेट हॉस्पिटल्स को वैक्सीनेशन के पैनल में शामिल करने की वरीयता दी जा रही है जो आयुष्मान योजना में हैं। इसके अलावा सीजीएचएस वालों को भी प्राथमिकता दी जानी है। नियमानुसार यह हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग से 150 रुपए प्रति डोज की दर से आरटीजीएस के जरिए वैक्सीन खरीदेंगे। बाद में इसे 250 रुपए में लगाया जाएगा।
खुले रहेंगे दोनो स्लॉट
सरकारी हॉस्पिटल्स में फेज तीन के तहत टीकाकरण दो स्लॉट में किया जाएगा।
पहला स्लॉट ओपेन है जिसमें प्री रजिस्ट्रेशन के जरिए वैक्सीनेशन किया जाएगा।
दूसरा स्लॉट वर्किंग हैं जिसमें बुजुर्गो को कोई भी सरकारी परिचय पत्र दिखाकर तत्काल वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जाएगी।
चाहे तो वह प्राइवेट में पैसे देकर टीकाकरण करवा सकता है।
रूरल के सीएचसी-पीएचसी में सप्ताह में मंडे, थर्सडे और फ्राइड को वैक्सीन लगाई जाएगी।
शहर के सरकारी हॉस्पिटल्स में मंडे से सैटरडे के बीच कंटीन्यू टीकाकरण अभियान चलेगा।
अर्बन एरिया में ओपेन स्लॉट को 60 फीसदी और वाकिंग स्लॉट को 40 फीसदी हिस्सेदारी दी गई है।
रूरल एरिया में यह हिस्सेदारी 50-50 फीसदी की होगी।
ओपेन स्लॉट वालों को सुबह 9 से 11 बजे के बीच वैक्सीनेशन की वरीयता दी जाएगी।
ओपेन स्लॉट में जाने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
महिलाओं के लिए गिफ्ट
सरकार ने वैक्सीनेशन में महिलाओं के लिए भी योजना तैयार की है। आठ मार्च को होने वाले महिला दिवस पर महिलाओं के लिए तीन अलग से साइट तैयार की जाएंगी। यहां पर केवल महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। इन साइट्स पर स्टाफ भी पूरी तरह से फीमेल होगा। फीमेल ही टीकाकरण भी करेंगी। इन सेंटर्स को लेकर अभी और गाइड लाइन सरकारी जारी करने जा रही है।
मीटिंग के जरिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। अब हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स सहित फेज तीन का कोरोना वैक्सीनेशन केवल सरकारी हॉस्पिटल में होगा। प्राइवेट हॉस्पिटल केवल पेड वैक्सीनेशन ही कर सकेंगे।
डॉ। राहुल सिंह
डिप्टी डीआईओ, वैक्सीनेशन प्रयागराज