प्रयागराज (ब्यूरो)। स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरुकता बढ़ाई जाएगी। मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा आयोजन में दंत चिकित्सा जांच, त्वचा की जांच, पोषण के लिए परामर्श, एड्स नियंत्रण के लिए परामर्श, कुष्ठ नियंत्रण, टीबी नियंत्रण, मलेरिया और आंखों की जांच सुविधा उपलब्ध रहेगी। धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से बुरे प्रभाव की जांच, कैंसर नियंत्रण जागरूकता समेत अन्य विभागों के इलाज संबंधी सेवाएं भी मिल सकेंगी।
सरकारी विभागों के लगेंगे स्टाल
निर्धारित किये गए ब्लॉक तिथि
18 अप्रैल को चाका,
19 को जसरा, मऊआइमा, शंकरगढ़, होलागढ़, सोरावं,
20 को कौंधियारा, बहरिया, कोरावं, कौडिहार, फूलपुर,
21 को मांडा, धनुपुर, सैदाबाद, रामनगर
22 को मेजा, प्रतापपुर, हंडिया, कोटवा बनी, करछना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मेला का आयोजन होगा।