-ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुए हेल्थ कैंप

-प्रो। राजेन्द्र सिंह के जन्मदिन पर आयोजित हुए कई कार्यक्रम

ALLAHABAD: स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करते देखना तो बेहद आम बात है। लेकिन, बच्चों के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन कम ही देखने को मिलता है। थर्सडे को ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज सिविल लाइंस में भी स्टूडेंट्स के लिए हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ। मौका था प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया के जन्मदिन कार्यक्रम का। इस मौके पर स्टूडेंट्स का हेल्थ चेकअॅप किया और उन्हें हेल्दी रहने के टिप्स दिए।

फेमस हॉस्पिटल के डाक्टर्स पहुंचे

स्कूल में आयोजित हेल्थ कैंप के दौरान सिटी के फेमस हॉस्पिटल जीवन ज्योति के डॉ। एसके दुबे, डॉ। निवेदिता सिंह, डॉ। जीपी मिश्र, ओम डेंटल केयर के डॉ। एपी सिंह, डॉ। कात्यायनी गुप्ता, आशा हॉस्पिटल से डॉ। शिव सिंह, डॉ। सुनील सहयोगी एवं वात्सल्य हॉस्पिटल से डॉ। रीतेश खन्ना, डॉ। अमित शर्मा ने अपनी टीम के साथ स्टूडेंट्स व टीचर्स के आंख, कान, नाक, दांत, स्किन आदि का परीक्षण किया और उन्हें विभिन्न बिमारियों से बचने के उपाय बताए। इस मौके पर सहसंगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश डोमेश्वर साहू, ज्वाला देवी के डायरेक्टर चिंतामणि सिंह, प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर गंगापुरी रसूलाबाद में भी संघ के चौथे सर संघचालक प्रो। राजेन्द्र सिंह का 9फ्वां जन्म दिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान स्कूल में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके बाद बेली हॉस्पिटल व टीबी हॉस्पिटल में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सुरेश सिंह ने रज्जू भैया के जीवन पर चर्चा की।