प्रयागराज ब्यूरो ।इस सीजन में डेंगू के संभावित मरीजों के लिए खास खबर है। वह बेली अस्पताल में भी डेंगू की एलाइजा जांच फ्री आफ कास्ट करा सकेंगे। इसके लिए उन्हे कोई शुल्क नही देना होगा। शासन की ओर से हॉस्पिटल में इस सुविधा शुरू करा दी गई है। अभी तक यह सुविधा केवल एसआरएन अस्पताल में थी और जांच रिपोर्ट के लिए दो से तीन दिन लग जाते थे।
एक सप्ताह पहले हुई शुरुआत
बेली अस्पताल की पैथोलाजी में डेंगू एलाइजा जांच की शुरुआत एक सप्ताह पहले की गई है। लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी। क्योंकि एसआरएन अस्पताल में इस जांच की रिपोर्ट मिलने में समय लग जाता था। खासकर इस सीजन में डेंगू के मरीज बड़ी संख्या में सामने आते हैं। जबकि प्राइवेट लैब में एलाइजा जांच के नाम पर एक से दो हजार रुपए तक लिए जाते हैं। इतना अधिक पैसा मरीज जल्दी अदा नही कर पाते थे और बिना जांच के ही डेंगू से जूझते रहते थे। बता दें कि शासन की ओर से केवल एलाइजा जांच को ही अधिकृत माना गया है। जबकि काल्विन अस्पताल में जल्द ही इस जाच की सुविधा शुरू होने जा रही है।

प्रकोप:छह दिन में मिले आठ मरीज
दूसरी ओर शहर में डेंगू का प्रकोप धीरे धीरे बढ रहा है। पिछले छह दिन में आठ मरीज सामने आए हैं। अब तक जिले में कुल मिलाकर 30 मरीज हो चुके हैं और इनमें से 24 मरीज शहरी एरिया के हैं। पांच मरीज एक्टिव हैं जिनमें से दो अस्पताल में भर्ती हैं और तीन मरीजों का घर पर इलाज कराया जा रहा है। मलेरिया अधिकारी का कहना है कि संबंधित एरिया में फागिंग और एंटी लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है।
सौ में से पांच घरों में मिल रहा लार्वा
जैसे जैसे समय बढ़ रहा है, डेंगू का सीजन नजदीक आ रहा है। बारिश लगभग बंद हो चुकी है और जगह जगह जलभराव दिखने लगा है। घर के भीतर और बाहर भी लगभग यही हाल है। इसका एग्जाम्पल पूरे एक माह की मलेरिया विभाग की कार्रवाई है। डीबीसी यानी डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर्स के जरिए पूरे अगस्त में 52 हजार घरों की जांच की गई और इनमें से 2300 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है। जिसमें से 1550 कूलर, 210 गमला, टायर, कबाड़ और कंटेनर में 369, वाटर टैंक में 111 फ्रिज में लार्वा पाया गया है। एक्सपट्र्स की माने तो यह स्थिति बता रही है कि लोग अभी भी डेंगू को लेकर अवेयर नही हैं। वह अपने घरों के भीतर जलभराव पर रोक नही लगा पा रहे हैं।

प्रयागराज में कुल डेंगू केसेज मिले- 30
शहरी एरिया में मिले- 24
ग्रामीण एरिया में मिले- 6
एक्टिव केस- 5
अगस्त माह में मलेरिया विभाग द्वारा कुल कितने घरों में की गई जांच- 52000
कितने घरों या स्पाट पर मिला लार्वा- 2300
कूलर की संख्या- 1550
गमला- 210
कबाड़ और टायर- 369
टैंक- 111
फ्रिज- 68


बेली अस्पताल में एलाइजा जांच शुरू होने से मरीजों को काफी राहत मिल रही है। अब उन्हे एसआरएन का चक्कर नही लगाना पड़ रहा है। उन्हें अब कम समय में एलाइजा जांच रिपोर्ट मिल जाएगी।
आनंद सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी

फिलहाल निशुल्क जांच की जा रही है। हमारे यहां रोजाना चार से पांच मरीजों की जांच हो रही है। जो रिपोर्ट पाजिटिव आती है उसकी जानकारी मलेरिया विभाग को दी जाती है।
डॉ। एके अखौरी, अधीक्षक, बेली अस्पताल